Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • उत्तराखंड में 158 डॉक्टर बर्खास्त, खाली पदों के लिए की जाएगी नई भर्ती

उत्तराखंड में 158 डॉक्टर बर्खास्त, खाली पदों के लिए की जाएगी नई भर्ती

Pen, Point Dehradun: उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने राजकीय अस्पतालों में तैनात 158 डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं. इन डॉक्टरों पर लंबे समय से बिना सूचना के अनुपस्थित रहने का आरोप था. सरकार ने इस कार्रवाई को मंजूरी देकर स्वास्थ्य विभाग में अनुशासन लाने का बड़ा संदेश दिया है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बर्खास्त किए गए 158 डॉक्टरों में से 60 ने कभी अपनी नौकरी ज्वाइन ही नहीं की, जबकि 59 बिना बताए गैरहाजिर थे. 39 डॉक्टर ऐसे हैं जो प्रशिक्षण अवधि से ही गायब चल रहे थे. इस लापरवाही का सबसे ज्यादा असर दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों के मरीजों पर पड़ा, जिन्हें इलाज के लिए बड़े शहरों का रुख करना पड़ता था.

बर्खास्त डॉक्टरों में अल्मोड़ा के 12, नैनीताल, चंपावत और उत्तरकाशी के 11-11, ऊधमसिंह नगर के 21, देहरादून और बागेश्वर के 9, पिथौरागढ़ के 5, हरिद्वार के 6, रुद्रप्रयाग के 7, पौड़ी के 10 और टिहरी व चमोली के 13-13 डॉक्टर शामिल हैं. स्वास्थ्य विभाग ने घोषणा की है कि बर्खास्त डॉक्टरों के पदों को शीघ्र भरा जाएगा. इसके लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड जल्द ही नई भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा.

वहीं सरकार की तरफ से बयान आया है कि “लापरवाह डॉक्टरों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, हमारा लक्ष्य राज्य के हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है. भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.“ सरकार का कहना है कि लंबे समय से गायब इन डॉक्टरों के कारण मरीजों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की लगातार शिकायतों के बाद सरकार ने यह कठोर निर्णय लिया.

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required