चारधाम यात्रा की जायेगी रेगुलेट : कमिश्नर
PEN POIN, RISHIKESH: चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर पहली वृहत्त स्तरीय बैठक नगर निगम स्वर्ण जयंती सभागार ऋषिकेश में गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार की अध्यक्षता में शुरू हुई । बैठक में आयुक्त / अध्यक्ष यात्रा प्रशासन संगठन ने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों को 31 मार्च से पहले तैयारियों को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
पिछले यात्रावर्ष रिकार्ड 46 लाख तीर्थयात्री चारधाम पहुंचे इस यात्रा वर्ष अधिक तीर्थ यात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है तीर्थयात्रियों की यात्रा सरल सुगम रहे इसलिए यात्रा को रेगुलेट किया जाना जरूरी है इसके लिए यात्रियों के आनलाइन / आफलाईन पंजीकरण की व्यवस्था को लागू की जाएगी। साथ ही जिलाधिकारियों को जोशीमठ के नजदीकी क्षेत्रों में आवास व्यवस्था, यात्रा मार्गों के सुदृढ़ीकरण,पैदल मार्ग सुरक्षात्मक उपाय, चारों धामों हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं, मार्गों के सुधार हेतु धनराशि की मांग,प्रत्येक धाम में केरिंग कैपिसिटी तय करने, यमुनोत्री मार्ग सुदृढ़ीकरण, केदारनाथ मार्ग पर साफ सफाई, घोड़े खच्चरों का पंजीकरण, सहित समस्त जिलाधिकारियों से पिछली यात्रा सीजन के उपयोगिता पत्र उपलब्ध कराने को गढवाल आयुक्त ने निर्देश दिये।