joshimath sinking : बोल्डर के नीचे दरार खतरे में 16 परिवार
PEN POINT, जोशीमठ: भू धंसाव प्रभावित जोशीमठ नगर के प्रभावितों को दरारों, खेत में हुए गढ्डों के साथ अब गांव के ऊपर बोल्डरों के दरकने का भी खतरा बना हुआ है। सिंहधार वार्ड के बाद अब सुनील वार्ड में भी खेतों के आसपास बोल्डरों के नीचे जमीन दरकने से लोग चिंतित होने लगे हैं। सुनील वार्ड में खेतों में दरार के मामले के बाद अब चैक पोस्ट से आगे सुनील गांव के करीब 16 परिवारों के मकानों के ऊपर बोल्डर दरकने का साया मंडरा रहा है। इससे भयभीत ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते इस बोल्डर का समाधान नहीं हुआ, तो कभी भी ये नीचे लुढ़क कर भारी नुकसान कर सकता है।
यहां गांव के ऊपर एक बोल्डर के नीचे जमीन खिसकने का सिलसिला जारी है,आने वाले समय में इसके ठीक नीचे रहने वाले करीब 15 परिवार खतरे की जद में आ सकते है। पहले ही ये परिवार मकानों में आईं दरार से परेशान है,लिहाजा समय रहते प्रशासन संज्ञान ले और बोल्डर को थामने का ठोस प्रयास करे, ताकि किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके।