मिसाइल परीक्षण की गुप्त सूचना पाक को दे रहा था डीआरडीओ अधिकारी
Pen Point, Dehradun – पाकिस्तानी महिला के हनी ट्रैप में फंसे एक डीआरडीओ अधिकारी रक्षा मंत्रालय की मिसाइल परीक्षण की बेहद खुफिया जानकारी पाकिस्तानी महिला तक पहुंचा रहा था। ओडिशा पुलिस ने शुक्रवार को भारत सरकार के बेहद महत्वपूर्ण विभाग रक्षा शोध एवं विकास संस्थान के एक उच्च अधिकारी को गिरफ्तारी किया है।
शुक्रवार को ओडिशा पुलिस ने ओडिशा के बालेश्वर जिले के चांदीपुर स्थित रक्षा शोध और विकास संस्थान (डीआरडीओ) के एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) के एक वरिष्ठ तकनीकि अधिकारी बाबूराम डे को गिरफ्तार कर लिया है। बाबूराम डे एक पाकिस्तानी युवती के हनी ट्रैप में फंसकर पाकिस्तान तक मिसाइल परीक्षण के बारे में गुप्त सूचना उसके जरिए पहुंचाई। घटना की जानकारी देते हुए पूर्वी रेंज के पुलिस आई. जी. हिमांशु लाल ने कहा, “अभियुक्त का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है और इस बात की पड़ताल की जा रही है कि इस मामले में कोई और भी शामिल है या नहीं. हमने डे को फांसने वाली “क्वीन बी“ (रानी मधुमक्खी) का पता लगा लिया है. वह रावलपिंडी की रहनेवाली है।“
बालेश्वर के एस पी सागरिका नाथ ने बताया कि खुफिया तंत्र से मिली जानकारी के बाद बाबूराम डे के ऊपर कई दिनों से नजर रखी गई थी और जासूसी की पुष्टि होने पर उन्हें हिरासत में लिया गया। बाबूराम डे के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 (ए) व (बी) के अलावा ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस बेहद महत्वपूर्ण संस्थान में पाकिस्तानी के लिए जासूसी का यह पहला मामला नहीं है। भारत की रक्षा तंत्र से जुड़े इस संस्थान में 14 सितंबर, 2021 को यहां के चार अस्थायी कर्मचारियों को पाकिस्तान तक खुफिया जानकारी पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।