बेटियों को न्याय दिलाने की मांग को गोल्ज्यू की चौखट के लिए निकली न्याय यात्रा
PEN POINT, RUDRAPRAYAG : उत्तराखंड की बेटियों की हुई बहुचर्चित हत्याकांड का मामला एक बार फिर गरमाने लगा है। सरकार पर वादाखिलाफी और न्याय न दिलाने के आरोप लग रहे हैं। सामाजिक संगठन एक बार फिर न्याय की मांग को लेकर सडकों पर उतर गए हैं।
अंकिता भंडारी और किरण नेगी की निर्मम हत्या के बाद इंसाफ न मिलने पर मातृभूमि सेवा पार्टी ने दिल्ली से न्याय यात्रा निकाली है। ये न्याय यात्रा गढवाल के भिन्नन शहरों से होते हुए न्याय के देवता गोल्ज्यू के मंदिर में अल्मोड़ा पहुँच कर न्याय की अर्जी लगायेंगे। इसी कड़ी में न्याय यात्रा रुद्रप्रयाग पहुंची और यहां रैली निकालकर सरकारों और न्यायपालिका को जगाने का काम किया है।
इस न्याय यात्रा में किरण नेगी के पिता भी शामिल हैं, जो पिछले 11 वर्षों से अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। मातृभूमि सेवा पार्टी का कहना है कि जब सरकार और न्यायपालिका से भरोसा उठ गया, तो फिर अब न्याय के देवता की शरण में जा रहे हैं। जिससे न केवल किरण नेगी और अंकिता भंडारी को न्याय मिलेगा, बल्कि हमारी बेटियों का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा। कुँवर सिंह नेगी, किरन के पिता सुधीर नेगी, अध्यक्ष मातृभूमि सेवा पार्टी, आशुतोष नेगी, अंकिता के चाचा आदि शामिल हैं।