होली की छुट्टी में सरकारी स्कूलों में असामाजिक तत्वों ने की तोड़- फोड़
PEN POINT, THARALI: होली के मौके पर पूरे देश में त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा था। वहीं कुछ असामाजिक तत्वों ने इस मौके विकासखंड थराली के के दो सरकारी विद्यालयों में तोड़फोड़ कर डाली। मामला राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काखड़ा के स्टाफ रुम का ताला तोड़ कमरे में सारा सामान तोड़-फोड़ का और राजकीय जूनियर हाईस्कूल काखड़ा में ही प्रधानाध्यापक कक्ष का ताला तोड़ने का है। इसके अलावा यहाँ प्रधानाध्यापक कक्ष में रखे आवश्यक विद्यालय के दस्तावेज भी फाड़ रखे हैं। साथ ही विद्यालय के प्रयोगशाला कक्ष में भी तोड़फोड़ की गई है। राजकीय जूनियर हाईस्कूल काखड़ा के किचन में भी तोड़फोड़ व बर्तन बाहर फेंक रखे हैं।
आज सुबह जब राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काखड़ा और राजकीय जूनियर हाईस्कूल काखड़ा में विद्यालय के कर्मचारी और अध्यापक पहुँचे तो यह सब देख कर वे सभी अचम्भित रह गये।
दोनों विद्यालय के अभिभावक संघ के अध्यक्ष, प्रधानाचार्य तथा प्रधानाध्यापक ने जल्द से जल्द इन उपद्रवी तत्वों को पकड़कर सख्त से सख्त सजा देने की मांग की हैं जिससे भविष्य में इस प्रकार के अपराधियों को शासन-प्रशासन का भय बना रहे और इस प्रकार की घटना न हो।