पुरोला में होगी महापंचायत, नफरती बयानों पर रोक लगानी होगी चुनौती
– उत्तरकाशी में पखवाड़े भर से मुस्लिम व्यवसायियों के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान, अब 15 जून को महापंचायत बढ़ाने लगा पहाड़ का पारा
PEN POINT, DEHRADUN : मुस्लिम विरोधी अभियान की आग में जल रहे उत्तरकाशी जनपद में 15 जून को होने वाली महापंचायत से हालात बेकाबू होने की आशंकाएं बनने लगी है। जिस तरह से सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है और जिस तरह से लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही है उसके बाद आशंका जताई जा रही है कि महापंचायत के बाद इस क्षेत्र में व्यवसाय कर रहे मुस्लिमों के लिए हालात ज्यादा मुश्किल हो जाएंगे। महापंचायत का प्रचार प्रसार इसी तरह किया जा रहा है कि इसके बाद कोई मुस्लिम व्यवसायी पहाड़ में व्यापार न करे।
अपने जहरीले सांप्रदायिक बयानों से विवादों में रहने वाले दर्शन भारती की देवभूमि रक्षा अभियान ने 15 जून को पुरोला में महापंचायत बुलाई है। बीते साल हरिद्वार में हुई धर्म संसद की तर्ज पर इस महापंचायत के निशाने पर मुसलमान रहेंगे। पुरोला समेत उत्तरकाशी जनपद में बीते पखवाड़े भर से ज्यादा समय से मुसलमान व्यवसायी मजदूर निशाने पर हैं। पुरोला में एक नाबालिग युवती को भगाकर ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक मुस्लिम और एक हिंदु युवक को पुरोला में ही गिरफ्तार किया था। उक्त मामले को लव जिहाद का रंग देकर पुरोला में स्थानीय निवासियों ने मुस्लिम व्यवसायियों और बाहर से आए व्यवसायियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पुरोला में बड़े पैमाने पर मुस्लिम विरोधी विरोध प्रदर्शन हुए, जिसकी आंच पूरे जनपद तक पहुंची। पुरोला के साथ ही गंगोत्री, भटवाड़ी, उत्तरकाशी, डुंडा, चिन्यालीसौड़, बड़कोट, नौगांव में भी मुस्लिम व्यवसायियों के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन हुआ और उन्हें शहर छोड़ने का फरमान सुनाया गया।
पुरोला में देवभूमि रक्षा अभियान की ओर से शहर भर में पोस्टर छापकर मुस्लिम व्यवसायियों के लिए 15 जून से पहले शहर खाली करने का फरमान जारी किया गया साथ ही 15 जून तक दुकानें, व्यवसायिक प्रतिष्ठान खाली न करने पर अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी गई। पोस्टरों को पखवाड़े भर से अधिक का समय हो गया है और अब गुरूवार को पुरोला में प्रस्तावित महापंचायत भी होने जा रही है। लेकिन, इन सब में पुलिस की भूमिका पर जरूर सवाल उठ रहे हैं। प्रशासन ने भी महापंचायत पर अड़े लोगों से सिर्फ रस्म अदायगी तौर पर ही इस महापंचायत को टालने का अनुरोध किया लेकिन महापंचायत पर अड़े देवभूमि रक्षा अभियान व अन्य हिंदुत्व संगठनों ने 15 जून को हर हाल में महापंचायत आयोजित करने के फैसले पर अड़े हैं।
हालांकि, अब तक पुरोला समेत उत्तरकाशी जनपद के अलग अलग हिस्सों से कई मुस्लिम व्यवसायियों ने दुकाने खाली भी कर दी है। लेकिन, हिंदुवादी संगठन लगातार सभी बाहरी व्यवसायियों को हटाने की मांग कर रहे है।
वहीं, पुलिस अधीक्षक अपर्ण यदुवंशी ने कहा कि महापंचायत के आयोजन की खबर है इसके लिए पुलिस विशेष सर्तकता बरत रही है साथ ही कानून को हाथ में लेने वाले, नफरती बयान देने वाले और माहौल खराब करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महापंचायत किसी समुदाय के खिलाफ नफरती बयान देने का मंच न बने इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।