Search for:
  • Home/
  • ताजा खबर/
  • REPORT : जिंदगी के पांच साल कम कर रहा वायु प्रदूषण

REPORT : जिंदगी के पांच साल कम कर रहा वायु प्रदूषण

– शिकागो विश्वविद्यालय की मंगलवार को जारी रिपोर्ट में किया गया दावा, दिल्ली में प्रदूषित हवा घटा रही जिंदगी के दस साल
PEN POINT, DEHRADUN : बढ़ता वायु प्रदूषण भारत समेत दक्षिण एशिया देशों में आम आदमी की उम्र पांच साल कम कर रहा है। दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल दिल्ली में तो प्रदूषण की बदौलत हर आदमी की जिंदगी के दस साल कम हो रहे हैं। यह दावा मंगलवार को प्रकाशित रिपोर्ट में किया गया है।
शिकागो विश्वविद्यालय के ऊर्जा नीति संस्थान (ईपीआईसी) ने अपने नए शोध में दावा किया है कि दुनिया के सबसे प्रदूषित देश बांग्लादेश, भारत, नेपाल और पाकिस्तान में बढ़ते वायु प्रदूषण से लोगों की जीवन प्रत्याशता तेजी से घट रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बढ़ते औद्योगीकरण और जनसंख्या में वृद्धि के चलते दक्षिण एशिया के देशों की वायु गुणवत्ता में तेजी से गिरावट आई है। हाल ही में शोध में पाया गया कि इन देशों में वायु में प्रदूषण के कारण विषैले तत्वों की मात्रा इस सदी की शुरूआत के मुकाबले 50 फीसदी से ज्यादा पाई गई है जिसके कारण लोगों की जीने की समयसीमा पर बुरा असर पड़ रहा है।
अध्ययन के अनुसार, दुनिया के सबसे प्रदूषित देश बांग्लादेश में प्रदूषण के चलते आम लोग अपनी औसत उम्र से 6.8 साल कम जी रहे हैं जबकि, इस दौरान अमेरिका में प्रदूषण के चलते आम आदमी की जिंदगी सिर्फ 3 महीने ही कम हुई है। वहीं, रिपोर्ट में भारत के बारे में दावा किया गया है कि 2013 के बाद वैश्विक प्रदूषण में भारत की हिस्सेदारी बढ़कर 59 फीसदी हुई है। वहीं, प्रदूषण के मामले में दुनिया की सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल दिल्ली में प्रदूषण के चलते हर आदमी के जीवन के 10 साल कम हो रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि दक्षिण एशिया के इन देशों में वायु प्रदूषण पर लगाम लगाई जाई तो दुनिया भर में प्रदूषण की वजह से होने वाली मौतों को रोकने के साथ ही प्रदूषण की मार से घट रही जीवन प्रत्याशता को भी बढ़ाया जा सकता है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required