कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जोशीमठ आपदा मामले में केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
पेन पॉइंट देहरादून : जोशीमठ से लौटने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा राजपुर रोड स्थित राजीव भवन में मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने भू धसाव की जद में आये जोशीमठ के हालातों पर जानकारी साझा की। माहरा ने बताया कि हर दुकान और मकान पर एनटीपीसी गो बैक के पोस्टर लगे हैं। उन्होंने बताया कि जोशीमठ में हालात लगातार ख़राब होते जा रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगो को राहत देने में सरकार नाकाम साबित हो रही है।
राहत सामग्री बाटने में भी प्रशासन के लोगो के साथ पार्टी विशेष के लोग जा रहे हैं। इतना ही नहीं राहत सामग्री बांटने में तक भेदभाव किया जा रहा है।
महारा ने कहा कि जोशीमठ को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट का बयान और मुख्यमंत्री का बयान अलग अलग है। मुख्यमंत्री ने जोशीमठ मामले पर एनटीपीसी को क्लीन चिट दी, जबकि अजय भट्ट ने कहा कि सभी जांच के बाद ही कारणों का पता लगेगा। यह बात समझ से परे है कि कौन सही बोल रहा है और कौन गलत है। इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष ने कर्णप्रयाग में हो रहे भू धसाव मामले पर वहां के पीड़ित परिवारों की परेशानी को मीडिया के सामने रखा। प्रदेश के अन्य कई इलाकों में जमीन धसने से लोगों की परेशानियों कि तरफ प्रदेश का ध्यान आकर्षित करने कि कोशिश की।