डीएम के निर्देश पर हुआ एक्शन, पर्यावरण मानकों का उल्लंघन करने वाली दो स्टील प्लांट सील
पेन पॉइंट, कोटद्वार/पौड़ी : कोटद्वार जशोधरपुर स्थित सिडकुल में डीएम पौड़ी देर रात आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने SDM कोटद्वार को तत्काल उन फर्नेस फैक्ट्रियों को बंद करने के निर्देश दिए, जो उत्तराखंड पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मानकों का उल्लंघन कर रहीं थ।
जिलाधिकारी पौड़ी ने जानकारी दी कि कोटद्वार जशोधरपुर सिडकुल में 6 स्टील प्लांट हैं। ये प्लांट पर्यावरण प्रदूषण के मानकों को लागू नहीं कर रहे थे। इन 6 इकाइयों के विरुद्ध क्षेत्र में प्रदूषण फैलाने की शिकायत लगातार मिल रही थी। जिसपर जिलाधिकारी पौड़ी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गयी है। इस करवाई में दो फर्नेस फैक्ट्रियों को सील कर दिया है।