एनएच खस्ताहाल, यात्रा सीजन होने वाला है शुरू, लोगों में नाराजगी
Pen Point, Chamoli: चारधाम यात्रा की तैयारी में इस समय सभी विभाग जुटे हैं और इसी कड़ी में अगर चमोली जिले की बात की जाये तो यहाँ भी चमोली प्रशासन चार धाम यात्रा को लेकर जरूर मीटिंग बुलाई जा रही है और सड़कों को दुरुस्त करने को जा रहा है। लेकिन चमोली जिले में बदरीनाथ नेशनल हाईवे की स्थिति काफी दयनीय है। अगर इस बारे में एन एच के अधिकारियों से बात की जाय तो वो बजट न होने का हवाला देते हैं।
बता दें कि चमोली जिले में पिछले साल अगस्त माह में आई आपदा से गडोरा में बदरीनाथ नेशनल हाईवे का बडा हिस्सा बह गया था लेकिन अभी तक जस का तस है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं। अगर चमोली जिले में बदरीनाथ नेशनल हाईवे की बात की जाये तो सबसे खतरनाक स्थिति बदरीनाथ नेशनल हाईवे की बिरही चाडा, भनेर पानी, पगालना, टैंटया पुल जोशीमठ से आगे बदरीनाथ नेशनल हाईवे की स्थिति काफी खराब है।लेकिन जनपद में चार धाम यात्रा को लेकर हर दूसरे दिन मीटिंग चल रही है। ओर धरातल पर आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि हाईवे की स्थिति क्या है।
जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा के लिए सभी तैयारियों के साथ-साथ विभाग पूरी तरह से मुस्तैद रहने के निर्देश दिए है। जहां पर जाम लगता था वहां पर सड़क को चौड़ीकरण कर जाम से राहत दिलाने का काम किया गया है। इसी के तहत चारधाम यात्रा मार्ग के अन्य हिस्सों में भी पीडब्ल्यूडी के अधिकारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा हैं। जिससे यहां पर यात्रा के दौरान आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी तरह से कोई परेशानी न होने पाए।