Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • कैसी चल रही है आदि कैलाश यात्रा, तस्वीरों में देखिये

कैसी चल रही है आदि कैलाश यात्रा, तस्वीरों में देखिये

Pen Point, Dehradun : उत्तराखंड में इन दिनों चार धाम यात्रा जोरों पर है। यमुनोत्री, गंगोत्री केदारनाथ व बद्रीनाथ धामों में इस बार रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंच रहे हैं जिसके चलते कई जगहों पर बदइंतजामी भी हावी हो रही है। दूसरी ओर इन दिनों आदि कैलाश की यात्रा भी चल रही है। चार धाम से इतर यह यात्रा अभी शुरूआती दौर में है लिहाजा यहां श्रद्धालुओं की आमद फिलहाल सीमित ही है लेकिन फिर भी देश के लगभग हर हिस्से से यहां श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। खास तौर पर इसी साल अप्रैल महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदि कैलाश दर्शन कार्यक्रम के बाद से यह जगह चर्चा में आ गई है। यहां पहुंचने वाले लोगों में उच्च हिमालयी इलाकों में ट्रैकिंग के शौकीन लोगों के साथ ही शांत और सुकून वाली जगह देव दर्शन के इच्छुक श्रद्धालु भी। तस्वीरों से समझा जा सकता है कि कैसी चल रही है यात्रा-

'Pen Point
धारचूला: पिथौरागढ़ जिले में धारचूला कस्बा आदि कैलाश यात्रा का प्रमुख पड़ाव है यहां यात्रा पर जाने वाले लोगों को मेडिकल चेकअप करवाने के साथ इनर लाइन पास बनवाना जरूरी होता है।
'Pen Point
धारचूला से शुरू होने वाली यात्रा का अगला पड़ाव गूंजी है यात्रा रूट पर सीमा सड़क संगठन लगातार काम कर रहा है, जिससे काफी हिस्से में सड़क ठीक स्थिति में आ गई है।
'Pen Point
करीब 95 किमी के सफर में तवाघाट, पंगार, बूदी गर्ब्यांग, गूंजी, नाबी और कुटी गांव से होते हुए अंतिम पड़ाव जोलिंगकोंग है, जहां से आदि कैलाश पर्वत के दर्शन शुरू हो जाते हैं।
'Pen Point
जोलिंग कोंग से करीब दो किमी पार्वती मंदिर और सरोवर है जहां से आदि कैलाश के दिव्य दर्शन होते हैं।

 

'Pen Point
पार्वती देवी मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला अल सुबह ही शुरू हो जाता है, कुछ यात्री पैदल तो कुछ घोड़े खच्चरों से भी यहां तक पहुंचते हैं।
'Pen Point
पार्वती मंदिर पार्वती सरोवर के किनारे स्थित है, यह ग्लेशियरों से बनी यह विशालकाय झील पार्वती नदी का उद्गम भी है, जो बाद में नेपाल से आने वाली काली नदी में मिल जाती है।
'Pen Point
इस बार मौसम की बेरूखी से आदि कैलाश क्षेत्र भी जूझ रहा है, स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले यहां अधिकांश हिस्सा बर्फ से ढका रहता था, लेकिन इस बार यहां रूखापन नजर आ रहा है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required