पेरिस ओलंपिक: फाइनल मुकाबले के लिये विनेश फोगाट अयोग्य घोषित
Pen Poinr, Dehradun : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय उम्मीद को बड़ा झटका लगा है। जहां महिलाओं की 50 किग्रा कुश्ती के फाइनल के लिये विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। मुकाबले से पहले हुए वजन में 29 वर्षीय विनेश का वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। जिसके चलते नियमों के मुताबिक उन्हें अयोग्य घोषित किया गया। गौरतलब है कि टॉप सीड जापानी रेसलर को हराने के बाद विनेश को स्वर्ण पदक का पक्का दावेदार माना जा रहा था।
इस मामले में भारतीय ओलंपिक संघ ने बयान जारी कर कहा कि रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक पाया गया। दल द्वारा इस समय कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह मौजूदा प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।
पेरिस ओलंपिक 2024 लाइव अपडेट्स डे रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेरिस खेलों में कुश्ती टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारतीय पहलवान विनेश फोगट का वजन अधिक पाया गया। हालांकि फोगाट ने मंगलवार को बाउट नियम के अनुसार वजन की आवश्यकताओं को पूरा कर लिया, लेकिन वह कथित तौर पर इवेंट के दो दिनों तक वजन श्रेणी में रहने में विफल रही। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने कुछ और समय के लिए अनुरोध किया, लेकिन फोगट की योग्यता के लिए अनुरोध अनसुना कर दिया गया।