Search for:
  • Home/
  • ताजा खबर/
  • पटाखों में आग लगने से हुए धमाके में पांच लोगों की मौत

पटाखों में आग लगने से हुए धमाके में पांच लोगों की मौत

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद के नौशहरा स्थित एक मकान में रखे पटाखों में अचानक आग लगने से तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ। जिसमें महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के 12 मकान ढह गए। जबकि कई मकानों की खिड़की-दरवाजे टूट गए, देर रात तक मलबे में दबे लोगों को जेसीबी से तलाशा जा रहा था। आसपास के लोगों का कहना था कि धमाका इतना तेज था कि ऐसा लगा जैसे बम फट गया हो।

नेशनल हाईवे पर नौशहरा में चंद्रपाल के मकान को किराए पर लेकर भूरा खान ने पटाखों का गोदाम बनाया था। सोमवार देर रात साढ़े दस बजे पटाखों में किसी कारण आग लग गई। संभावना यह है कि पास में मजदूर खाना बना रहे थे जिससे उठी चिंगारी पटाखों तक पहुंच गई।

पटाखों में आग लगने से तेज विस्फोट हुआ और आसपास के तीन मकानों की दीवारें गिर गईं। कई मकानों की दीवारों में दरार आ गई। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मकान के अंदर लकड़ी के बेड बनाने वाले परिवार की मीरा देवी निवासी नौशहरा, संजना, दीपक और राकेश घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया जहां चार लोगों की मौत हो गई। मंगलवार सुबह एक अन्य की मौत हुई।

घायल विष्णु और राकेश को फिरोजाबाद के जिला अस्पताल भेजा गया है। मौके पर डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया, पहुंच गए थे। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर राहत बचाव कार्य के लिए पहुंच गई थी।

मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि आखिर घनी आबादी के बीच पटाखे का गोदाम कैसे बना दिया। इसकी अनुमति भूरे खां ने ली थी या फिर अवैध रूप से गोदाम संचालित किया जा रहा था। इसकी जांच करने की जरूरत है। दिवाली के त्योहार को ध्यान में रखते हुए शिकोहाबाद ही नहीं बल्कि फिरोजाबाद में भी अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया जा रहा है। हादसों को रोकने के लिए इन पर कार्रवाई होनी चाहिए।

विस्फोट में आसपास के 12 से अधिक मकान जमींदोज हो गए। मौके पर पहुंचे डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मकानों के मलबे में अभी अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई है। दो बुलडोजर से मलबा हटाया जा रहा था। आसपास के कई अन्य लोगों के मकानों की दीवारों में भी दरार आ गई हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required