Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • बदरीनाथ धाम: नदी में बहा एक व्यक्ति , बचाने के लिए दूसरे व्यक्ति ने लगाई छलांग

बदरीनाथ धाम: नदी में बहा एक व्यक्ति , बचाने के लिए दूसरे व्यक्ति ने लगाई छलांग

Pen, Point Dehradun: बदरीनाथ धाम में घाट के पास नदी में एक व्यक्ति बह गया। उसे बचाने के लिए पास खड़े दूसरे व्यक्ति ने भी नदी में छलांग लगा दी। मलेशिया निवासी एक परिवार बदरीनाथ धाम पहुंचा था। इस दौरान यहां एक व्यक्ति नदी में बह गया, जिसे बचाने के लिए दूसरा व्यक्ति भी नदी में कूद गया। पता चला कि दोनों व्यक्ति पिता-पुत्र हैं। एसडीआरएफ ने एक व्यक्ति को बचा लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

बदरीनाथ धाम के गांधी घाट के पास नदीं में एक व्यक्ति के बहने की खबर सुन एसडीआरएफ और अन्य फोर्स मौके पर पहुंची। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति ने भी नदी में छलांग लगा दी। एसडीआरएफ द्वारा एक व्यक्ति को करीब 200 मीटर की दूरी पर जाकर स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से बचा लिया गया, लेकिन दूसरे व्यक्ति को तलाश जारी है।

पूछताछ करने पर पता चला है कि नदी में बहने वाले दोनों व्यक्ति पिता-पुत्र थे, जिसमें पिता को रेस्क्यू कर लिया गया। जिनका नाम सुरेश चंद्र (60) पुत्र केदारनाथ निवासी मलेशिया एवम लापता व्यक्ति का नाम डॉक्टर बल्लभ शेट्टी (40 वर्ष) निवासी मलेशिया है, जो अपने परिवार के चार अन्य सदस्यों के साथ 14 सितंबर को भारत आए थे ।

चारधाम की यात्रा करने के दौरान वह 24 सितंबर को बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। रेस्क्यू किए गए व्यक्ति सुरेश चंद्र को विवेकानंद अस्पताल में उपचार हो रहा है। वहीं लापता बल्लभ शेट्टी की तलाश की जा रही है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required