Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • पर्यटक, 85 लैंबॉर्गिनी कारों के साथ पहुंचे थे ऋषिकेश

पर्यटक, 85 लैंबॉर्गिनी कारों के साथ पहुंचे थे ऋषिकेश

Pen, Point Dehradun: लैंबॉर्गिनी GIRO ग्राहक ड्राइव और अनुभव कार्यक्रम 26 सितंबर से शुरू हुआ था और 29 सितंबर इसका आखिरी दिन था. इस दौरान लैंबॉर्गिनी के इस ड्राइव और अनुभव कार्यक्रम में शामिल पर्यटक 27 सितंबर, 2024 को विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर ऋषिकेश पहुंचे थे. वहां उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटकों के समूह का गर्मजोशी से स्वागत के साथ-साथ उन्हें पहाड़ी भोजन भी खिलाया। यह समूह 85 लैंबॉर्गिनी कारों के काफिले के साथ आया पहुंचा था. ये सभी पर्यटक लैंबॉर्गिनी GIRO  ग्राहक ड्राइव और अनुभव कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. इस काफिले में प्रमुख कारें और बैकअप वाहन शामिल थे जो दिल्ली से ऋषिकेश, मसूरी और हरिद्वार तक यात्रा कर रहे थे.

29 सितंबर रविवार को लैंबॉर्गिनी के मालिकों को मसूरी के सुंदर प्राकृतिक दृश्यों का आनंद लेने का दिन रहा.  मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटकों का स्वागत किया  और खुशी जाहिर करते हुए इसे उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, स्वादिष्ट व्यंजन और उत्कृष्ट हस्तशिल्प का अनुभव करने का एक सुनहरा अवसर बताया. लैंबॉर्गिनी GIRO कार्यक्रम का उद्देश्य कार मालिकों के लिए अनोखे अनुभवों का आयोजन करना है, ताकि वे भारत के विभिन्न हिस्सों से आकर देश की सुंदरता का आनंद ले सकें. ऋषिकेश, मसूरी और हरिद्वार जैसे पर्यटन स्थलों की सुंदरता को दिखाना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य है.

इस तरह के कार्यक्रम राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देते हैं और पर्यटकों को यहां की खूबसूरती और सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराते हैं. यह कार्यक्रम उत्तराखंड के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ यहां की स्थानीय विशेषताओं को भी उजागर करता है, जो देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करती हैं.

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required