Search for:

बाबा सिद्दीकी को मारने की कोशिश 3 महीने पहले हुई थी शुरू

Pen, Point : NCP के अजित पवार गुट के नेता रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या को लेकर अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस की विशेष टीम से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बाबा सिद्दीकी इन शूटर्स के निशाने पर बीते एक महीने से थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी 10 बार पहले भी उनकी हत्या करने के फिराक में थे. ये शूटर्स बीते एक महीने से बांद्रा के अलग-अलग लोकशन पर बाबा सिद्दीकी का पीछा कर रहे थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपियों को पहले ही हिदायत दी गई थी कि वह बाबा सिद्दीकी पर उस समय हमला करें जब किसी खुली जगह पर हों.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी करीब महीने भर से बाबा सिद्दीकी पर हमले की ताक में थे. लेकिन बाबा सिद्दीकी ज्यादातर समय पर अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के बीच होते थे, ऐसे में ये आरोपी उन पर चाह कर भी हमला नहीं कर पाते थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी लगातार बाबा सिद्दीकी का पीछा कर रहे थे. आरोपी इस फिराक में थे कि उन्हें कहीं वह अकेले या कम समर्थकों के साथ मिल जाएं.

मुबंई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल रहे एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस ने पहले भी कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक और आरोपी को यूपी से गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बाबा सिद्दीकी की हत्या करने से पहले उनकी रेकी की थी. इस दौरान वह बाबा सिद्दीकी के घर से निकलने के समय से लेकर अपने दफ्तर जाने के समय को खास तौर पर नोट करते थे. पुलिस को जांच में पता चला है कि जिस दिन आरोपियों ने इस
घटना को अंजाम दिया है, उससे पहले भी वह बाबा सिद्दीकी की मूवमेंट पर नजर रखे हुए थे.

बाबा सिद्दीकी की बीते शनिवार की रात मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के ठीक बाहर हत्या कर दी थी. मुंबई पुलिस ने इस हत्याकांड के बाद कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. पुलिस की जांच में पता चला है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्वनोई गिरोह का हाथ है.

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required