Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ बने राज्य के नए पुलिस मुखिया

वरिष्ठ आईपीएस दीपम सेठ बने राज्य के नए पुलिस मुखिया

Pen Point, Dehradun : आखिर उत्तराखंड में नए पुलिस मुखिया को लेकर चल रही कयासबाजी पर विराम लग गया है। एडीजी दीपम सेठ को राज्य के 13वें डीजी जिम्मेदारी दे दी गई है। वर्तमान में उत्तराखंड कैडर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी होने के कारण ही उनको लेकर चर्चाएं भी चल रही थी। गृह विभाग ने दीपम सेठ की नियुक्ति के संबंध में में आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर सोमवार को अपना मूल कैडर ज्वाइन किया। इसके साथ ही उनहें उन्हें पुलिस के 13वें मुखिया की जिम्मेदारी भी दी गई।

1995 बैच के आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ वर्ष 2019 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे। हालांकि अभी उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी नहीं हुई थी, लेकिन उत्तराखंड शासन ने उन्हें वापस बुलाने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। जिसके एक दिन बाद ही केंद्र ने उन्हें रिलीव भी कर दिया। पिछले साल पूर्व डीजीपी अशोक कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद सेठ के वापस आने की चर्चाएं हुई थीं।सरकार ने उनका नाम भी डीजीपी के पैनल में शामिल करते हुए यूपीएससी को भेजा था। लेकिन, वह प्रतिनियुक्ति से वापस नहीं आए थे। ऐसे में सभी जरूरी अर्हताएं पूरी करने वाले अधिकारियों में एडीजी अभिनव कुमार का नंबर आ गया था। उन्होंने पिछले साल 30 नवंबर की शाम को प्रदेश के 12वें डीजीपी (कार्यवाहक) के रूप में पुलिस की कमान संभाली थी। लेकिन, पिछले दिनों फिर से डीजीपी के चयन के लिए एक पैनल यूपीएससी भेजा गया। मगर, इस पैनल में अभिनव कुमार का नाम शामिल नहीं था।

कार्यवाहक डीजीपी की सिफारिश दरकिनार
गौरतलब है कि पिछले दिनों कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने गृह सचिव को पत्र लिखकर यहां डीजीपी का चयन यूपी की तर्ज पर करने की सिफारिश की थी। उन्होंने मौजूदा उत्तराखंड पुलिस एक्ट के नियमों का हवाला भी दिया था। इसमें दो साल के लिए शासन की समिति ही डीजीपी का चयन कर सकती है। लेकिन, अब एकाएक गृह विभाग की ओर से केंद्र सरकार को शुक्रवार को पत्र लिखकर आईपीएस दीपम सेठ को वापस भेजने की मांग की थी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required