Search for:

डॉ अंजली कोरंगा को मिला ‘यंग साइंटिस्ट अवार्ड

Pen, Point Dehradun: शोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पिथौरागढ़ परिसर में वनस्पति विज्ञान विभाग में कार्यरत डॉ अंजली कोरंगा को यंग साइंटिस्ट अवार्ड सम्मान प्राप्त हुआ है।

डॉ अंजली को उक्त पुरस्कार 19 वी उत्तराखंड साइंस कांग्रेस में ओरल प्रेजेंटेशन हेतु प्राप्त हुआ तथा विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी तथा डायरेक्टर जनरल यू कास्ट प्रॉफ दुर्गेश पंत ने डॉ अंजली को सम्मानित किया।डॉ अंजली वनस्पति विज्ञान विभाग डीएसबी परिसर की पूर्व शोध छात्रा रह चुकी हैं।डॉ अंजलि ने डीएसबी वनस्पति विभाग के प्रॉफ एस सी सती तथा डॉक्टर कपिल खुलबे के निर्देशन पर पीएचडी कर चुकी है।

डॉ अंजली ने माइकोकेमिकल कैरेक्टराइजेशन आफ रूट एंडोफिटिक हाइफोमाइसिट्स वारिकोसपोरम एलोडीए विषय पर प्रेजेंटेशन दी। उनकी सफलता पर कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ,डॉ हेम चंद्र पांडे, डॉ धर्मेंद्र उपाध्याय , विभाग के प्रमुख डॉ कमलेश भाकुनी ने बधाई तथा शुभकामनाएं दी ।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required