केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हुआ एम्स का हेली एम्बुलेंस, बड़ा हादसा टला, सभी सवार सुरक्षित
Pen Point’ 17 May2025: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब एम्स ऋषिकेश की संजीवनी हेली एम्बुलेंस सेवा तकनीकी खराबी के चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गई। राहत की बात यह रही कि हेलीकॉप्टर में सवार तीनों लोगकृएक डॉक्टर, एक नर्सिंग स्टाफ और पायलटकृसुरक्षित बचा लिए गए।
जानकारी के अनुसार, श्री केदारनाथ धाम में दर्शन को आई एक महिला श्रद्धालु की तबीयत अचानक बिगड़ गई। महिला को तेज़ सांस लेने की तकलीफ़ होने लगी, जिस पर वहां मौजूद प्रशासन ने तुरंत राज्य सरकार की संजीवनी हेली सेवा के माध्यम से आपातकालीन चिकित्सा सहायता मंगवाई। एम्स ऋषिकेश से एक डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ को लेकर हेली एम्बुलेंस केदारनाथ के लिए रवाना हुई।
लैंडिंग से ठीक पहले तकनीकी खराबी
जैसे ही हेलीकॉप्टर केदारनाथ के मुख्य हेलीपैड के पास पहुंचा, उसमें अचानक तकनीकी गड़बड़ी आ गई। पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए हेलीकॉप्टर को हेलीपैड से ठीक पहले एक समतल स्थान पर आपातकालीन रूप से उतारने का निर्णय लिया। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा (टेल रोटर) क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे विमान असंतुलित हो सकता था, लेकिन पायलट की सूझबूझ और अनुभव के चलते सभी सवार सुरक्षित बच निकले।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
जिला पर्यटन विकास अधिकारी एवं नोडल हेली सेवा प्रभारी राहुल चौबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया, ष्सभी सवार सुरक्षित हैं, और तत्काल चिकित्सा सेवा के लिए रवाना की गई टीम को कोई नुकसान नहीं हुआ है।ष् हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण यह घटना हुई, जिसकी विस्तृत जांच नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (क्ळब्।) द्वारा की जाएगी।
DGCA करेगा जांच
हेलीकॉप्टर के टेल रोटर के क्षतिग्रस्त होने के पीछे की असली वजह क्या थी, यह क्ळब्। की तकनीकी जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। इस बीच, हेली सेवा को अस्थायी रूप से रोका गया है और अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाओं से तीर्थ यात्रियों को राहत सेवा प्रदान की जा रही है।