रविवार को पीएम मोदी के मन की बात सुनने जा रही छात्रा को सांड ने कुचलकर मार डाला
PEN POINT, द्वारीखाल/पौड़ी : जनपद के द्वारीखाल ब्लाक के तहत ग्राम पल्ला हतनुड़ से एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। यहां रविवार को प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी की मन की बात के 100 वें एपिसोड को सुनने अपने स्कूल जा रही एक बच्ची की रास्ते मे आवारा साँड ने कुचलकर जान लेली। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर व्याप्त है। हर कोई इस घटना से गमजदा है। मिली जानकारी के मुताबिक पल्ला हतनुड गाँव की 5वीं में पढ़ने वाली एक बच्ची पीएम मोदी के मन की बात के 100 वें संस्करण को सुनने गाँव के ही सरकारी प्राथमिक विद्यालय हथनुड को खुशी-खुशी घर से निकली थी। इसी दौरान बीच रास्ते में ही उसे एक आवारा साँड ने उसे बेरहमी से मार डाला। बालिका का नाम आहिना बानो बताया जा रहा है।
खबर के मुताबिक साहिदा बेगम की चार पुत्रियों में से तीसरी पुत्री आहिना बानो थी। घटना के बाद से बच्चे की माँ का रो-रो कर बुरा हाल है। बताते चले की छात्रा के पिता का कुछ वर्ष पूर्व ही मौत हो चुकी है। 4 बेटियों की परवरिश की जिम्मेदारी उनकी गरीब माँ के कन्धों पर ही है। शाहिदा बेगम मजदूरी कर चारों बेटियों का भरण पोषण कर रही थी, इस घटना से क्षेत्र में हर कोई शोक सतप्त है। ग्राम प्रधान रोशन सिंह रावत ने बताया कि उनके द्वारा प्रशासन को इस संबंध में अवगत करा दिया गया था, वहीं द्वारीखाल प्रधान संगठन के अध्यक्ष अर्जुन रावत ने सोशल मीडिया के जरिये सरकार से पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करने का आग्रह किया है।
जबकि पौड़ी पहुँचे काँग्रेस के वरिष्ठ रणनीतिकार -नेता डॉ प्रेम बहुखंड़ी ने पीएम मोदी की मन की बात को रविवार को छुट्टी के दिन जबरदस्ती बच्चों को सुनवाने और उसका प्रमाण प्रस्तुत करने को ग़ैरकानूनी और अलोकतांत्रिक करार दिया है। उन्होंने कहा है कि स्थानीय विधायक रेणु बिष्ट को महिलाओं के प्रति संवेदनहीन करार देते हुए कड़ी आलोचना की है। डॉ बहुखंड़ी ने इस दुःखद घटना पर सरकार को पीड़ित परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता मुहैया कराने का अनुरोध किया है।
वहीं द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने भी छात्रा की मौत पर शोक जताया है और अपनी संवेदना व्यक्त की है ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने सरकार से पीड़ित परिवार की मदद को आगे आने का आग्रह किया है।