अनंत अंबानी ने हरिद्वार में किया गंगा पूजन
Pen Point : प्रसिद्ध कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी अपनी पत्नी राधिका मर्चेंट के साथ हरिद्वार पहुंचें जहां उन्होंने गंगा पूजन किया। कड़ी सुरक्षा के बीच हर की पौड़ी पहुंचें अनंत अंबानी ने मां गंगा की विशेष आराधना के बाद गंगा सभा के पदाधिकारियों के साथ मुलाकात की और अपने सुखद अनुभव को साझा करते हुए विजिटर बुक में लिखा की मां गंगा की पूजन का यह अनुभव खास रहा। गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि विश्व के बड़े उद्योगपति का मां गंगा के दरबार में आना यही दर्शाता है कि वे कितने बड़े सनातनी है। महामंत्री तन्मय ने कहा कि अम्बानी परिवार की पहली गंगा यात्रा एक अलग संदेश देता है। अंबानी परिवार के सदस्य अनंत अंबानी अपनी पत्नी के साथ आज हरिद्वार पहुंचे थे।