अनुपम भंडारी विश्व के दो प्रतिशत टॉप वैज्ञानिकों में हुए शामिल
Pen Point, Dehradun: इस बार विश्व के दो प्रतिशत टॉप वैज्ञानिकों में टिहरी (नरेंद्र नगर-रामपुर गांव) निवासी प्रोफेसर अनुपम भंडारी शामिल किए गए है। उनके चर्चित शोध पत्रों की वजह से उन्हें इस सूची में शामिल किया गया। ख्याति प्राप्त पत्रकार व पर्यावरणविद कुंवर प्रसून के पुत्र हैं अनुपम भंडारी। गत दिनों विश्व की प्रतिष्ठित स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी विश्व के दो प्रतिशत श्रेष्ठ वैज्ञानिकों की जो सूची जारी की गई, उसमें टिहरी रामपुर गाँव निवासी और पेट्रोलियम विश्वविद्यालय देहरादून के सीनियर एसोसिएट प्रोफेसर अनुपम भंडारी का नाम भी है।
प्रोफेसर अनुपम के इस रिसर्च पेपर की विशेष चर्चा हुई है – “Ferrohydrodynamic Thin Film Flow”, यह प्रोफेसर के पी एस परमार के साथ उनका संयुक्त शोध है। यह प्रतिष्ठित शोध पत्रिका Journal of Fluid Mechanics में कैंब्रिज विश्वविद्यालय प्रेस से प्रकाशित भी हुआ है।
साथ ही प्रोफेसर अनुपम भंडारी के अब तक दो दर्जन से अधिक और करीब चालीस संयुक्त शोध पत्र प्रतिष्ठित जनरल में प्रकाशित हुए हैं। जिनकी बहुत सराहना की गई।
अनुपम भंडारी बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार थे, वे किसी प्राइवेट स्कूल में नहीं पड़े और न हीं उन्होंने कहीं कोचिंग ली। हाई स्कूल व इंटर की पढ़ाई भैस्यारों व चंबा से करने के बाद उन्होंने बीएससी व एमएससी की पढ़ाई गढ़वाल विश्वविद्यालय के बादशाही थौल परिसर की। उसके बाद एनआईटी कुरूक्षेत्र से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की। वे गणित के प्रोफेसर हैं। जब वे हाई स्कूल में थे तब उनके बाल विज्ञान कांग्रेस के बारनाजा फसलों के प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया था। वह जितने अपने गणित विषय के जानकार हैं। उसके साथ ही वे खेती, पर्यावरण व अन्य विषयों पर गहरी पकड़ रखते हैं। साथ ही सामाजिक सरोकारों से भी जुड़े हैं। हालांकि, वे ख्याति प्राप्त पत्रकार व पर्यावरणविद कुंवर प्रसून जी के पुत्र हैं, लेकिन उन्होंने जीवन में आगे बढ़ने के लिए कभी अपने पिताजी के नाम का सहारा नहीं लिया।