Search for:
  • Home/
  • ताजा खबर/
  • सिंगर दिलजीत के इंदौर कॉन्सर्ट पर बजरंग दल का बवाल

सिंगर दिलजीत के इंदौर कॉन्सर्ट पर बजरंग दल का बवाल

Pen, Point: बजरंग दल ने शनिवार को अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ के म्यूजिक कंसर्ट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। ये कार्यक्रम 8 दिसंबर को मध्य प्रदेश के इंदौर में होने वाला था। विश्व हिंदू परिषद के सदस्य यश बचानी ने कहा कि बजरंग दल इस कार्यक्रम के विरोध में और मांस और शराब परोसने का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर सकता है।

यश बचानी ने आगे कहा, बजरंग दल को जानकारी मिली कि शहर में एक संगीत कार्यक्रम हो रहा है, जहां खुलेआम शराब और मांस परोसा जाएगा। हम यहां उसी का निरीक्षण करने और यह सुनिश्चित करने आए हैं कि पुलिस प्रशासन की ओर से महिलाओं की सुरक्षा के लिए क्या इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं आज होने वाले कान्सर्ट से पहले दिलजीत सुबह 56 दुकान पर पोहे खाने पहुंचे और इसके मुरीद हो गए। इसके बाद पलासिया स्थित सेल्फी पाइंट पर साइकलिस्ट से मिले।

वीएचपी के सदस्य ने ये भी कहा, ’हम यहां होने वाली किसी भी लव जिहाद की घटना को लेकर भी सतर्क हैं। हम शहर में संस्कृति की रक्षा के लिए खुले में शराब और मांस परोसने का विरोध करते हैं। कॉन्सर्ट के विरोध में बजरंग दल कल सड़कों पर उतर सकता है। हम आपको अपने फैसले के बारे में बताएंगे।’ शनिवार को, बजरंग दल के सदस्यों को ’जय जय श्री राम’ और ’देश का बल, बजरंग दल’ जैसे नारे लगाते देखा गया। एक सदस्य ने कहा, ’यह आज बजरंग दल का ट्रेलर था। हम कल पूरी फिल्म दिखाएंगे।’

वहीं जोन 2 के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमरेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया कि इंदौर पुलिस स्थिति को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा, ’इंदौर पुलिस कानून-व्यवस्था की स्थिति, महिला सुरक्षा और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के मामले को गंभीरता से लेती है। हमने यहां खुले में शराब परोसने और उसके सेवन की अनुमति नहीं दी है। हम हर चीज को संज्ञान में ले रहे है।’

एएनआई ने शनिवार को पुलिस का हवाला देते हुए बताया कि इंदौर पुलिस ने दिलजीत दोसांझ के संगीत कार्यक्रम से पहले दो लोगों को अवैध रूप से बढ़ी हुई कीमतों पर टिकट बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
कालाबाजारी में शामिल आरोपी ऑनलाइन कॉन्सर्ट टिकट खरीदे और उन्हें ₹10,000 में बेचने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अपराध शाखा राजेश त्रिपाठी ने कहा, ’अपराध शाखा टिकटों की कालाबाजारी पर लगातार नजर रख रही है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required