Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • उत्तराखंड में बड़ा साइबर अटैक, 90 सरकारी वेबसाइट 24 घंटे तक बंद

उत्तराखंड में बड़ा साइबर अटैक, 90 सरकारी वेबसाइट 24 घंटे तक बंद

Pen, Point Dehradun:  उत्तराखंड में गुरूवार को अचानक हुए साइबर हमले ने आईटी सिस्टम हिलाकर रख दिया. इसकी वजह से कामकाज पूरी तरह से ठप रहा. सचिवालय समेत किसी भी दफ्तर में काम नहीं हुआ है. सीएम हेल्पलाइन समेत 90 वेबसाइट रहीं बंद रहीं. बता दें कि साइबर हमला इतना खतरनाक था कि सिक्योर इंटरनेट सर्विस यूके स्वान के अलावा सबसे अहम स्टेट डाटा सेंटर भी इसकी चपेट में आ गया. देखते ही देखते एक के बाद एक सरकारी वेबसाइटें बंद होती गईं. हमले के नुकसान की आशंका के चलते सचिव आईटी नितेश झा ने पूरी सेवाएं बंद करा दीं. गुरुवार पूरे दिन वायरस से छुटकारा पाने के लिए जद्दोजहद चलती रही. शुक्रवार सुबह तक सर्वर और सभी सरकार साइटें ठप रही।

गुरुवार सुबह हुए अचानक साइबर अटैक से सूबे का पूरा आईटी सिस्टम ठप हो गया. सरकारी कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया. सीएम हेल्पलाइन से लेकर जमीनों की रजिस्ट्री का काम भी बंद रहा. देर रात तक सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) में विशेषज्ञों की टीम साइबर हमले से बाहर निकलने का प्रयास कर रही थीं. देर शाम विशेषज्ञ यूके स्वान को चलाने में कामयाब हुए, लेकिन वह स्थायी तौर पर नहीं चल पाया. साइबर हमले की खबर जैसे ही सचिव आईटी नितेश झा, आईटीडीए निदेशक नितिका खंडेलवाल को मिली तो वह पूरी टीम के साथ आईटीडीए पहुंच गए।

उत्तराखंड की सीएम हेल्पलाइन वेबसाइट पूरी तरह से ठप हो गई. लोग दिन भर क्लिक करते रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 90 से ज्यादा वेबसाइट पूरी तरह ठप रहीं. सचिवालय में सभी फाइलें लटक गईं. जिन जिलों में ई-ऑफिस लागू है, सब जगह काम ठप रहा.

देश में साइबर अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हर चार मिनट में हैकर का हमला हो रहा है. हैकर्स इंफ्रास्ट्रक्चर, वित्तीय व्यवस्था, तकनीकी उपकरण समेत कई जरूरी जानकारियों पर सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं. सरकार लगातार इन साइबर अटैक को रोकने पर काम कर रही है. यहां तक कि साइबर पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने और किसी भी तरह की साइबर गतिविधि होने पर सूचित करने की अपील कर रही है.

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required