Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  •  बदरीनाथ धाम पहुंचे  कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल 

 बदरीनाथ धाम पहुंचे  कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल 

Pen, point Dehradun:श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर बंद होने वाले है। ऐसे में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे है। इसी बीच प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी श्री बदरीनाथ धाम के दर्शन करने पहुंचे। उन्होंने प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की और प्रदेशवासियों को ईगास की शुभकामनाएं दी।
बता दें की बदरीनाथ धाम में इन दिनों तीर्थ यात्री हजारों की संख्या में पहुंच रहे है। रविवार 10 नवंबर को करीब 13 हजार 500 श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए धाम पहुंचे।
वहीं सोमवार को प्रदेश के शहरी विकास आवास विकास एवं वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ प्रातः साढे नौ बजे भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे।
जहां बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने मंत्री जी की अगवानी की एवं स्वागत किया। मंदिर में दर्शन कर कैबिनेट मंत्री तथा अतिथियों ने पूजा अर्चना संपन्न की। धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने पूजा संपादित की।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा ने कीर्तिमान बनाये है वह बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंचे है इस यात्रा वर्ष लाखों श्रद्धालु भगवान बदरीविशाल के दर्शन को पहुंचे है यह भगवान बदरीविशाल की कृपा सब पर बनी रहे यही कामना करते है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम में इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने सभी श्रद्धालुजनों- प्रदेशवासियों को ईगास पर्व की भी शुभकामनाएं दी। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति सहित यात्रा से जुड़े सभी विभागों का बेहतर यात्रा व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद किया।

मंदिर से दर्शन करने के पश्चात बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कैबिनेट मंत्री तथा अतिथियों को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तथा अतिथियों को ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित तथा मंदिर समिति सदस्य ऋषि प्रसाद सती, पूर्व सदस्य मौनू पंचभैया, ब्रह्मकपाल तीर्थ पुरोहित समाज अध्यक्ष अमित सती, सचिव प्रदीप नौटियाल ने अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इसके पश्चात कैबिनेट मंत्री ने देहरादून प्रस्थान किया।

 

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required