उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश के आसार, चमोली में एवलांच का अलर्ट
Pen, Point Dehradun: प्रदेश के पर्वतीय जिलों में मंगलवार को भी हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। जबकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में तेज गर्जन का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो पांच फरवरी से प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने रहेगा। चटक धूप खिलने से तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा।
चमोली जिले में अगले 24 घंटे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीजीआरई) चंडीगढ़ की ओर से यह चेतावनी जारी की गई है। कहा गया है कि चमोली के 2500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन हो सकता है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बर्फबारी वाले क्षेत्रों में आवाजाही रोकी गई है।
बदरीनाथ हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए नहीं खुल पाया है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने कंचनगंगा के साथ ही बदरीनाथ की ओर से भी बर्फ हटाने के लिए मशीनें लगाई हैं। बीआरओ के अधिकारियों ने मंगलवार को सुबह तक बदरीनाथ धाम तक हाईवे सुचारु कर दिए जाने की उम्मीद जताई है। विषम भौगोलिक परिस्थितियों में बर्फ हटाने में बीआरओ के अधिकारियों व कर्मियों के पसीने छूट रहे हैं।
बीते 27 फरवरी को लामबगड़ से देश के प्रथम गांव माणा (16 किमी) तक बदरीनाथ हाईवे बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हो गया था। उसके बाद लगातार बर्फबारी होने से हाईवे के खुलने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे थे। एक मार्च को बर्फबारी धीमी होने के बाद बीआरओ ने जेसीबी और पोकलेन मशीन के जरिए बर्फ हटाने का काम शुरू किया।