बदलाव : अब QR कोड वाला PAN CARD होगा जारी
Pen Point : करदाता की पहचान बताने वाला PAN कार्ड में अब बदलाव किया जा रहा है। अब यह कार्ड क्यूआर कोड के साथ जारी किया जाएगा, जिसे PAN 2.0 नाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि करदाताओं के डिजिटल अनुभव को बढ़ाए जाने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति ने पैन 2.0 प्रोजेक्ट को शुरू करने पर अपनी मुहर लगा दी है। सरकार के इस फैसले का मकसद सरकारी एजेसियों की सभी डिजिटल प्रणानियों में पैन को मुख्य पहचानकर्ता के तौर पर इस्तेमाल करना है। इस प्रोजेक्ट पर सरकार कुल 1435 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
फ्री में मिलेगा कार्ड
नया कार्ड जारी करने के लिये करदाताओं से कोई फीस नहीं ली जाएगी। इसके अलावा PAN सत्यापन प्रक्रिया को भी संचालित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट से करदाताओं को रजिस्ट्रेशन सेवाओं में तकनीकी के जरिए बड़ा बदलाव लाने में मदद मिलेगी। साथ करदाताओं को कई तरह के लाभ मिलेंगे। विभिन्न सेवाओं में तेजी आने के साथ ही उनकी गुणवत्ता में सुधार होगा। इसके अलावा करदाताओं को एक ही जगह सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी, डेटा सुरक्षित रहेगा, इको-फ्रेंडली प्रोसेस के साथ लागत घटाने में मदद मिलेगी।
क्या होता PAN ?
पैन नंबर 10 अंकों का एक अल्फान्यूमेरिक पहचान पत्र होता है जो इनकम टैक्स विभाग जारी करता है । जो भी व्यक्ति पैन कार्ड के लिए आवेदन करता है उसे ये कार्ड जारी किया जाता है. पैन नंबर के जरिए इनकम टैक्स किसी भी व्यक्ति के ऑनलाइन या फाइनेंशियल लेन-देन पर निगरानी रखता है साथ ही देश में सभी प्रकार के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने के लिए पैन सबसे प्रमुख पहचान पत्र है जैसे वोट देने के लिए वोटर-आईडी है।
पुराने की जगह नया कार्ड मिलेगा
सरकार के मुताबिक पैन कार्ड 2.0 आज की जरूरत है। अब जबकि विभिन्न सॉफ्टवेयर और डिजिटल सिस्टम पूरी तरह अपग्रेड हो चुका है तो पैन कार्ड को भी अपग्रेड करना जरूरी है। जिससे करदाताओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा सकें। इसके लिये पुराने करदाताओं को नये कार्ड जारी किये जाएंगे।