पौड़ी से मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना शुरू
PEN POINT PAURI : उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय पौड़ी दौरे पर पहुँचे. मुख्य्मंत्री ने यहां कंडोलिया मैदान में पहुंचकर मुख्यमंत्री अंत्योदय निःशुल्क गैस रिफिल योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत 1 लाख 76 हजार परिवारों को निशुल्क 3- 3 सिलेंडर वितरित किए जाएंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पौड़ी जिले के लिए 40 करोड़ की लागत से 4 योजनाओं का लोकार्पण व 53 करोड़ की लागत से बनने वाली 9 योजनाओं का शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम ने विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया।
आयोजित कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, बाल विकास मंत्री रेखा आर्य, लैंसडाउन विधायक महंत दलीप रावत, पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी, यमकेश्वर विधायक रेणू बिष्ट समेत बीजेपी के नेता मौजूद रहे. यहां जनता को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय निशुल्क गैस रिफिल योजना का लाभ प्रदेश के गरीब परिवारों को मिलेगा. प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी आज इस योजना का शुभारंभ किया जा रहा है.
सीएम ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में केंद्र व प्रदेश में भ्रष्टाचार, घोटाला चरम पर था, लेकिन बीजेपी सरकार ने इन पर रोक लगाने का काम किया है. सरकार नारी शक्ति को प्रथिमिकता में रखकर कार्य कर रही है. सरकार द्वारा महिलाओं के लिए कई योजनाएं शुरू की गई है, जिनका लाभ मातृ शक्ति को मिल रहा है.
भर्ती घोटाले को लेकर सीएम ने कहा कि उनके द्वारा हिंदुस्तान का नकल विरोधी कानून लाया गया है, कहा कि आज आयोजित पटवारी परिक्षा शांति पूर्ण व निष्पक्ष रुप से सम्पन्न हुआ है, आगामी परीक्षाएं कैलेंडर के अनुसार ही कराए जाएंगे.
इस दौरान मुख्यमंत्री ने पौड़ी में बस अड्डे के निर्माण कार्य को पूरा करने, पौड़ी को हेरिटेज बनाने, त्रिपालिसेन व धारी देवी में पार्किंग बनाने समेत काई अन्य घोषणाएं भी की, आपको बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय पौड़ी भ्रमण पर है, यहां वे पूर्व सैनिकों के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात किया साथ ही सीएम धामी आज रात्रि विश्राम प्रेमनगर क्षेत्र के रावत गांव में पूर्व सैनिक द्वारा बनाए गए होम स्टे में करेंगे। साथ ही 13 फरवरी को अधिकारियों के साथ सीएम धामी समीक्षा बैठक करेंगे वही छात्रों के साथ भी जन संवाद कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री प्रतिभाग करेंगे