Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • मसूरी में हुई थूक जिहाद घटना पर सीएम धामी की सख्ती

मसूरी में हुई थूक जिहाद घटना पर सीएम धामी की सख्ती

Pen, Point Dehradun: मसूरी की घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तेवर बेहद सख्त हैं। देवभूमि का स्वरूप बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को वह बार-बार हिदायत दे रहे हैं। सीएम ने देहरादून में एक कार्यक्रम के दौरान फिर दोहराया कि प्रदेश में धर्मांतरण, लैंड जिहाद, अतिक्रमण और थूक जिहाद करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कहा, देवभूमि उत्तराखंड का मूल स्वरूप बना रहना चाहिए। देश-दुनिया में उत्तराखंड का अलग स्थान है। एक शांतप्रिय, धार्मिक, सांस्कृतिक राज्य की पहचान है। लोग देवभूमि को बहुत श्रद्धा और आस्था के साथ देखते हैं। लैंड जिहाद हो, लव जिहाद हो या थूक जिहाद हो, शासन और प्रशासन के स्तर पर हम इसमें सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।

सीएम धामी ने कहा, ठोस पहल करेंगे। प्रशासन को निर्देश दिए जाएंगे कि इस तरह के मामलों की सघन जांच हो। कहा, हमारे त्योहार के सीजन आ रहे हैं। हमारी यह सर्वाेच्च प्राथमिकता है कि लोगों को खाने-पीने और उपयोग की सभी वस्तुएं शुद्ध ढंग से प्राप्त हों। थूक जिहाद उत्तराखंड देवभूमि में किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करने के योग्य नहीं है। इसे हमें स्वीकार नहीं करेंगे।

सरकारी और निजी भूमि पर अवैध कब्जे, धर्मांतरण और मसूरी में हुई घटना को लेकर सीएम के लगातार बयान आ रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने मुख्य सचिव और सचिव राजस्व को सभी जिलों में भू-कानून के विपरीत भूमि की खरीद-फरोख्त के मामले में जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required