सीएम योगी ने बारिश में राहत कार्य संचालित करने के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के कई जिलो में भारी बारिश से हुए नुकसान को देखते हुए संबंधित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश जारी किए हैं।
प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार रात से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यवस्त हो गया है। इसे देखते हुए सीएम योगी ने अफसरों को पूरी तत्परता के साथ राहत कार्य संचालित करने के निर्देश सख्त दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें। साथ ही आपदा से हुई जनहानि से प्रभावित परिवारों को अनुमन्य राहत राशि अविलंब प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशु हानि हुई, ऐसे प्रभावितों को तत्काल अनुमन्य वित्तीय सहायता प्रदान की जाए।
प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार रात से ही भारी बारिश हो रही है। अयोध्या में बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, सीतापुर में कच्ची दीवार ढहने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यूपी में फिलहाल अगले दो दिन मानसून ऐसे ही सक्रिय रहेगा। गुरुवार को गोरखपुर में 7.8 मिमी बाराबंकी में 6.2 मिमी बस्ती में 6 मिमी गाजीपुर में 5.8 मिमी बलिया में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं हमीरपुर मुरादाबाद आदि इलाकों में भी बूंदाबांदी हुई। प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो मेरठ में सर्वाधिक 33.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं उरई में 33.6 डिग्री और मुजफ्फरनगर में 33.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान की बात करें तो नजीबाबाद में 22.5 डिग्री चुर्क में 23.8 डिग्री और मुजफ्फरनगर में 24.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा।