Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • सीएम धामी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, बुजुर्गों में दिखा युवाओं जैसा जोश

सीएम धामी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, बुजुर्गों में दिखा युवाओं जैसा जोश

Pen, Point Dehradun: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि रोड शो में पार्टी कार्यकर्ताओं के जोश और उत्साह को देखा तय हो गया है कि 25 जनवरी को हल्द्वानी में कमल खिलने वाला है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता इस जोश को बनाए रखें, ताकि उनकी मेहनत के बाद मतपेटियों से कमल ही कमल निकले और कमल की झड़ी लग जाए।

धामी बृहस्पतिवार को भाजपा के मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में आयोजित रोड शो के बाद तिकोनिया पर जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम इस नए साल में तीन नए काम करने वाले हैं। हमको संकल्प लेकर जाना है। पहला नया काम हमको करना है कि नगर निगम हल्द्वानी समेत पूरे उत्तराखंड में सभी निकायों, पालिकाओं और पंचायतों में भाजपा की सरकार बनानी है। कहा कि हमने वर्ष 2022 में संकल्प लिया था और वादा किया था कि हम प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू करेंगे। इसकी शुरूआत उत्तराखंड से हुई है और इसी माह हम उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू कर रहे हैं। तीसरे कार्य का उल्लेख करते हुए धामी ने कहा कि 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 38वें राष्ट्रीय खेलों की शुरूआत होनी है। कहा कि इसमें पूरे देश से दस हजार खिलाड़ी उत्तराखंड में आने वाले हैं। हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में इसका समापन होना है और हम सभी को इसका सहभागी बनकर इसे सफल बनाना है।

सीएम ने कहा कि सबसे पहले पहला काम करना है कि भाजपा के मेयर समेत पार्टी सभासदों के सभी प्रत्याशियों को विजयी बनाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह 23 जनवरी को शाम पांच बजे तक जब तक मतदान समाप्त नहीं होता तब तक अपने इस उत्साह और जोश को बनाए रखेंगे। जनसभा में मुख्यमंत्री के साथ मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट, सांसद अजय भट्ट, विधायक बंशीधर भगत, डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, राम सिंह कैड़ा, निवर्तमान मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला, सांसद अजय भट्ट व जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट समेत कई लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में भाजपा के रोड शो में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। इनमें युवा ही नहीं बल्कि महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल रहे। कालाढूंगी रोड से लेकर नैनीताल रोड में तिकोनिया तक के क्षेत्र में घंटों तक ‘चप्पा-चप्पा भाजपा’, ‘जय श्री राम, जय-जय श्री राम’ नारे ही गूंजते रहे। रोड शो के माध्यम से भाजपा ने विरोधियों को अपनी ताकत का भी अहसास करा दिया।

बृहस्पतिवार सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ता कालाढूंगी रोड स्थित पशु चिकित्सालय के समक्ष एकत्र होने लगे थे। सीएम को दोपहर डेढ़ बजे यहां पहुंचना था, लेकिन वह लगभग एक घंटे देरी से यहां पहुंचे। उनके आने से पहले ही भाजपाइयों में रोड शो को लेकर गजब का उत्साह नजर आने लगा था। गजराज के समर्थन में कोई आतिशबाजी छोड़ रहा था तो कोई हवा में गुलाल उड़ा रहा था। पूरी सड़क भगवा नजर आ रही थी। खुली गाड़ी में सीएम पुष्कर सिंह धामी के एक ओर भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट मौजूद थे तो दूसरी ओर सांसद अजय भट्ट। इसके अलावा इस वाहन पर विधायक बंशीधर भगत, डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, रामसिंह कैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पूर्व मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला, दायित्वधारी दिनेश आर्या, सुरेश भट्ट, अनिल डब्बू व मोहन पाठक आदि मौजूद रहे। सीएम धामी सड़क के दोनों ओर मौजूद लोगों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन स्वीकार करते रहे।

रोड शो कालाढूंगी रोड से होते हुए कालू सिद्ध मंदिर से नैनीताल रोड की ओर रवाना हुआ। रोड शो शुरू होने से पहले पशु अस्पताल के पास हुई सभा को सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने संबोधित कर भाजपा और गजराज के पक्ष में मतदान की अपील की। रोड शो में जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, राजेंद्र सिंह बिष्ट, चंदन बिष्ट, प्रकाश रावत, खीमा शर्मा, भुवन जोशी, प्रमोद तोलिया, दिनेश आर्या, रेनू अधिकारी, गणेश पंत, रत्नेश शाह, राहुल झींगरान, हरीश आर्या, वीरेंद्र बिष्ट समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। रोड शो के दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ता वाहनों पर सवार होकर नारेबाजी के बीच गुलाल उड़ाने लगे। इसी दौरान रोड शो का संचालन कर रहे विनीत अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं से गुलाल न उड़ाने की अपील की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाना बंद कर दिया।

सीएम धामी ने अपने संबोधन की शुरूआत वंदे मातरम, भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद और नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के साथ की। अपने संबोधन में उन्होंने भाजपा के मेयर प्रत्याशी को भाई गजराज कहकर संबोधित किया। हल्द्वानी में रोड शो के बाद सीएम को रुद्रपुर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेना था, लिहाजा उन्होंने यहां बमुश्किल पांच मिनट ही सभा को संबोधित किया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required