दारमां में बन रहे बांध का भारी विरोध।
PEN POINT, PITHORAGAR: धारचूला, पिथौरागढ़: जिले की सीमांत तहसील धारचूला के दारमा घाटी में बन रहे डेम का ग्रामीणों को भय सताने लगा है। बांध बनने के दौरान बड़ी अनहोनी का डर स्थानीय लोगों को आज सड़क तक ले आई है। लोगों ने धारचूला में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। बड़ी परियोजनाओं को रोकने के लिए पहले भी ग्रामीण अपनी शिकायत दर्ज करा चुके हैं। लेकिन कोई सुनवाई न होने की वजह से, प्रस्तावित बांध के विरोध में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने तहसील कार्यालय का घेराव व विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा है की यदि जल्द इस परियोजना का सर्वे और कार्य रोका नहीं गया, तो वो उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।बोकागं बालिंग मे उक्त परियोजना का सर्वे चल रहा है। उपजिलाअधिकारी धारचूला ने बताया की हम THDC के लोगों से बात करेगें व ज्ञापन को मुख्यमंत्री तख भेज दीया जायेगा। स्थानीय स्तर पर आज सभी दल दारमा के बाधं विरोध मे दिखायी दिये।