देहरादून: राज्यमंत्री नौटियाल ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात, जताया आभार
Pen, Point Dehradun: नव नियुक्त उपाध्यक्ष भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण रामसुंदर नौटियाल ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए ज्ञापन भी सौंपा।
हाल ही में राज्य सरकार की ओर से राज्यमंत्री का दर्जा पाए भागीरथी नदी घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामसुंदर नौटियाल ने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर दायित्व देने पर उनका आभार जताया। रामसुंदर नौटियाल ने कहा कि सरकार की ओर दी गई इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के कुशल नेतृत्व में चल रही राज्य की विकास यात्रा को गति देने का काम करेंगे।
उन्होंने इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंप कर चिन्यालीसौड़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण कर उसे उप जिला चिकित्सालय बनाने और चिकित्सकों समेत जरूरी सुविधाओं की स्थापना करने की मांग की।
रामसुंदर नौटियाल ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि यमुनोत्री विधानसभा की गंगा घाटी समेत टिहरी जनपद का बड़ा हिस्सा इस स्वास्थ्य केंद्र पर निर्भर है साथ ही यमुनोत्री गंगोत्री यात्रा का प्रमुख पड़ाव होने के कारण यह स्वास्थ्य केंद्र देश विदेश से आने वाले लाखों तीर्थयात्रियों के लिए भी महत्वपूर्ण है ऐसे इस स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत कर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए जो व्यापक जनहित में आवश्यक है।
मुख्यमंत्री ने शीघ्र इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने का आश्वासन दिया। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामसुंदर नौटियाल को नई जिम्मेदारी के शुभकामनाएं देते हुए प्राधिकरण के माध्यम से जनहित को सर्वोपरि रखकर हर व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करने को भी कहा।