चुनाव आयोग को पोस्टकार्ड भेजकर की निष्पक्ष चुनाव की मांग
Pen Point, Dehradun : लोकसभा चुनाव में लगातार हो रही आदर्श आचार संहिता की अनदेखी के खिलाफ विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अपना विरोध जताया। जिसके तहत पोस्टकार्ड कैंपेन के जरिये चुनाव आयोग को शिकायती पत्र भेजे गये। इस मुहिम में शामिल लोगों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी और भाजपा के तमाम प्रचारक लगातार आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। धर्म और राम मंदिर के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश की जा रही है। वहीं धर्म विशेष के प्रति भय दिखाने के साथ ह विपक्ष के खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाने का सिलसिला लगातार जारी है। यह किसी भी तरह से न्याय संगत नहीं है। सामाजिक संगठनों का कहना है कि इतना सब होने के बावजूद चुनाव आयोग की ओर से इन सभी तथ्यों को नजरअंदाज करना भारत के लोकतंत्र के लिए एक बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है। इसीलिए आज शहर के कुछ बुद्धिजीवी और समाजसेवी संगठनों ने विरोध का खास तरीका अपनाया है। पोस्टकार्ड में चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव के लिये उचित कदम उठाने की अपील की गई है। साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन के दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। पोस्ट कार्ड कैंपेन में इंद्रेश नौटियाल, कमलेश खंतवाल, सतीश धौलाखंडी, नितिन मलेथा, स्वाति नेगी, कुणाल राणा, रोहित सिंह आदि मौजूद रहे।