Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • मसूरी पहुंचे ‘डीएम सविन बंसल मालरोड पर पैदल किया निरीक्षण

मसूरी पहुंचे ‘डीएम सविन बंसल मालरोड पर पैदल किया निरीक्षण

Pen, Point Dehradun: देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल आज मसूरी पहुंचे। डीएम बनने के बाद सविन बंसल का मसूरी का यह पहला दौरा है। यहां उन्होंने किंक्रेग पार्किंग का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। साथ ही किंक्रेग से लाइब्रेरी और मैसानिक लॉज बस अड्डे तक शटल सेवा शुरू करने को लेकर भी चर्चा हुई। इसके बाद डीएम ने गांधी चौक, मालरोड, और अंबेडकर चौक का भी पैदल निरीक्षण किया। साथ ही यातायात व्यवस्था के लेकर जानकारी ली।

मसूरी में जिलाधिकारी सविन बंसल, मसूरी एसडीएम अनामिका व एसएसपी देहरादून अजय सिंह और अन्य अधिकारियों के साथ मसूरी के पेट्रोल पंप के पास निर्मित 212 कार की पार्किंग के निर्माण के संचालक को लेकर निर्देश दिए गए हैं उन्होंने एसडीएम मसूरी और पुलिस को मिलकर पार्किंग को संचालित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिया। डीएम और एसएसपी अधिकारियों के साथ मसूरी माल रोड का पैदल निरीक्षण किया वहीं माल रोड के बैरियर को लेकर लग रहे जाम का हल निकालने को लेकर नगर पालिका को निर्देशित किया गया। पालिका के बैरियर पर वसूले जा रहे हैं प्रवेश शुल्क को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए अभी तक पर्ची के माध्यम से पैसे लिए जाते थे। गांधी चौक पर लगातार जाम की स्थिति को लेकर भी जिलाअधिकारी देहरादून ने पुलिस और नगर पालिका प्रशासन को संयुक्त रूप से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी देहरादून द्वारा दोपहर को नगर पालिका की बोर्ड रूम में जनता दरबार भी लगाएंगे जिसमें जैन समस्याओं को सुना जाएगा यह पहली बार है कि जब कोई जिलाधिकारी द्वारा मसूरी में जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required