Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • पूर्व सीएम के करीबी कांग्रेस नेता के घर ईडी की छापेमारी

पूर्व सीएम के करीबी कांग्रेस नेता के घर ईडी की छापेमारी

Pen, Point Dehradun:  उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी के घर ईडी ने छापेमारी की कार्रवाई की है. देहरादून के चमन विहार में कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर राजीव जैन के घर ईडी का छापा पड़ा है. बताया जा रहा है कि जमीन से जुड़े मामले को लेकर ईडी की कार्रवाई चल रही है. बैंकिंग से जुड़े दस्तावेजों की फिलहाल जांच हो रही है. देहरादून के थाना पटेल नगर क्षेत्र का यह पूरा मामला है.

जानकरी है कि ईडी और सीआईएसएफ की टीम करीब 18 गाड़ियों में राजीव जैन के घर पहुंची थी. मंगलवार की सुबह चार बजे से राजीव जैन के घर पर ईडी टीम ने ये कार्रवाई शुरू की. बताया जा रहा है कि कार्रवाई के समय करोड़ों की जमीन के दस्तावेज के साथ ही कुछ नकदी भी बरामद की गई है. राजीव जैन पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि राजीव जैन पर करोड़ों के धन शोधन का केस भी बन सकता है.

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required