छह हजार अनाथ बच्चों को आज मिलेगी आर्थिक मदद
PEN POINT, DEHRADUN – उत्तराखंड में कोविड की वजह से अनाथ हुए छह हजार से अधिक बच्चों को राज्य सरकार की ओर से दी जानी आर्थिक सहायता राशि आज जारी होगी। इस योजना के तहत कोविड में अनाथ हुए बच्चों को तीन हजार रूपये की आर्थिक मदद सरकार की ओर से दी जाती है।
कोविड के दौरान अपने माता पिता खोने वाले बच्चों को आर्थिक मदद देने के लिए पिछली सरकार ने वात्सल्य योजना शुरू की थी। इसके तहत बच्चों के तीन हजार रूपये प्रति महीने की दर से आर्थिक मदद दी जाती थी। इस योजना की मियाद बीते साल मार्च तक ही थी, लेकिन योजना के तहत कई बच्चों के वंचित होने की सूचना पर सरकार ने इसे बढ़ा दिया। शुक्रवार को महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने विभाग की बैठक में अधिकारियों को शनिवार तक इस योजना के तहत आर्थिक सहायता जारी करने के निर्देश दिए। दिसंबर और जनवरी की आर्थिक सहायता के रूप में यह धनराशि दी जाएगी।
उत्तराखंड हुआ कोविड मुक्त
उत्तराखंड राज्य में बीते एक सप्ताह से एक भी कोरोना मामला सामने नहीं आया है। वहीं, वर्तमान में राज्य में कोरोना का कोई सक्रिय मामला भी नहीं है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी पर हम लगाम लगाने में सक्षम रहे हैं और वर्तमान में कोई भी सक्रिय मामला न होने और सप्ताह भर से एक भी मामला सामने न आने से प्रदेश पूरी तरह से कोविड मुक्त हो गया है। गौरतलब है कि राज्य में कोरोना लहर में साढ़े चार लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए थे जिसमें से साढ़े सात हजार से अधिक लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई थी।