Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • आखिर बदल ही दिए गए हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

आखिर बदल ही दिए गए हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

Pen Point, Dehradun : भाजपा नेताओं, विधायकों, सांसदों की दिल्ली दौड़ और प्रधानमंत्री समेत बड़े नेताओं से मुलाकात के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बदल दिया गया है। इस बार प्रदेश में नेतृत्व परिर्वतन नहीं हो रहा है बल्कि नेतृत्व के व्यवहार में परिर्वतन की जो तस्वीरें सामने आ रही है उससे हैरानी होनी तो लाजमी है कि कल तक विधायकों, मंत्रियों से दूरी बरतने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आखिरकार बदल दिए गए हैं।

'Pen Point
2022 विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिले बहुमत के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट नहीं बचा सके थे, इसके बावजूद नाटकीय घटनाक्रम में हाईकमान ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें दोबारा प्रदेश की कमान सौंपी। दूसरी बार प्रदेश की कमान मिलते ही मुख्यमंत्री धामी का मिजाज पूरी तरह से बदल गया। कभी भाजपा में सरकार और संगठन में शक्ति संतुलन के लिए पूर्व मुख्यमंत्रियों को खूब जद्दोजहद करनी पड़ती थी लेकिन धामी ने सरकार और संगठन में शक्ति संघर्ष को खत्म कर पूरी ताकत का केंद्रीकरण कर दिया। हाईकमान से मिले भरोसे के चलते धामी अब तक के सबसे ताकतवर मुख्यमंत्रियों में गिने जाने लगे। आलम यह हो गया कि विधायकों तक मुख्यमंत्री से मिलने के लिए खूब जोर लगाना पड़ रहा था तो कभी भाजपा में संगठन से लेकर सरकार में हेवीवेट रहे विधायक नेपथ्य में चले गए।
लेकिन, बीते सप्ताह से मुख्यमंत्री आवास की हवा बदली सी नजर आ रही है। विधायकों को बुला बुलाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गले लगा रहे हैं, फोटो सेशन चल रहे हैं, उनके गले में पटका पहनाकर सम्मानित किया जा रहा है यहां कि महत्वपूर्ण बैठकों में भी अपने बगल में विधायकों को बिठाया जा रहा है। करीब ढाई साल तक अपनी ही पार्टी के विधायकों से उचित दूरी बनाए रखने वाले धामी अचानक बदल कैसे गए।

'Pen Point
जानकार बताते हैं कि इसकी पटकथा बीते दिनों दिल्ली में लिखी गई, जब दिल्ली में नवनिर्वाचित सांसद अपने गिले शिकवे भुलाकर एक दूसरे के साथ ठहाके मारते दिखे। इसके बाद सिलसिला शुरू हुआ सांसदों का, पूर्व सांसदों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर भाजपा अध्यक्ष, गृह मंत्री से मिलने और तस्वीरें जारी करने का। दिल्ली से उठ रही खबरों को जोर तब मिला जब बदरीनाथ उपचुनाव हारने के बाद कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर फोटो सोशल मीडिया पर जारी कर दिए। वैसे भी उत्तराखंड में नेतृत्व परिर्वतन का अच्छा खासा रेकार्ड रहा है ऐसे में मुख्यमंत्री के दिल की धड़कने बढ़ना भी लाजमी थी।

'Pen Point

अफवाहों पर लगाम लग सके इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली से प्रधानमंत्री समेत बड़े नेताओं से मुलाकात कर लौटे डॉ. धन सिंह रावत को मुख्यमंत्री आवास में आमंत्रित कर दोपहर का भोजन उनके साथ किया। हालांकि, भोजन तो किया लेकिन तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जारी करवा दी। छोटे स्टूल पर दोपहर के खाने का जायका लेते दिख रहे डॉ. धन सिंह रावत के बाद फिर लंबे समय से नेपत्थ्य में चले गए विधायकों से भी मेल मुलाकात का दौर शुरू किया गया। नाराजगी ओढ़े पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व काबिना मंत्री रहे विशन सिंह चुफाल को भी मुख्यमंत्री आवास आमंत्रित किया गया, उनसे मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की गई। कभी संगठन सरकार में कद्दावर रहे लेकिन 2022 के बाद विधायक के तौर पर वनवास झेल रहे मदन कौशिक की भी लंबे समय बाद मुख्यमंत्री आवास में आमद हुई। उनका भी मुख्यमंत्री धामी ने खुली बाहों से स्वागत किया। फिर सिलसिला अन्य विधायकों तक पहुंचा। विधायक बुलाए गए, उनसे गले मिलकर मुलाकात की गई, पट्टे पहनाए गए और फिर तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी करवाई गई। ढाई साल तक विधायक मंत्रियों से अच्छी खासी दूरी बरतने वाले धामी इन दिनों विधायकों के गले मिलते देख कहा तो जा सकता है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आखिरकार बदल दिए गए हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required