Search for:

उत्तरकाशी: आफत बनकर बरस रहा मानसून

PEN POINT, DEHRADUN  : उत्तरकाशी जनपद के अलग अलग हिस्सों में मानसूनी बारिश आफत बनकर बरस रही है। शुक्रवार रात हुई भारी बारिश के चलते जनपद के अलग अलग हिस्सों में कई नदी नालों में आए ऊफान ने जमकर तबाही मचाई। पुरोला, बड़कोट, डुंडा क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों में भारी बारिश के बाद नदी नालों में आए ऊफान से संपर्क मार्ग, सड़क मार्ग ध्वस्त हो गए तो कई एकड़ कृषि भूमि भी बह गई। वहीं, भारी बारिश के चलते आए मलबे और नदी नालों में आए ऊफान के चलते कई आवासीय घरों में भी मलबा घुस आया तो साथ ही कई आवासीय घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

'Pen Point
शुक्रवार देर रात से शुरू हुई भारी बारिश के चलते यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी में राष्ट्रीय राजमार्ग का मलबा गंगनानी बाजार में घुस गया। भारी ऊफान के साथ आया मलबा व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ ही गंगनानी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में घुस आया। एसडीआरएफ, पुलिस, आपदा बल, राजस्व विभाग की टीम ने लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया। वहीं, पुरोला के छाड़ा खड्ड में भी भारी बारिश के बाद ऊफान आ गया। खड्ड में आए ऊफान से आए भारी मलबे ने लाल चावल के उत्पादन के लिए मशहूर पुरोला के रामा सिंराई घाटी में धान के खेतों में भारी नुकसान पहुंचाया तो साथ ही कई आवासीय घरों को भी नुकसान पहुंचाया। खड्ड में आए ऊफान के चलते कई आवासीय घर खतरे की जद में आ गए हैं। 'Pen Point
जनपद के डुंडा प्रखंड के धनारी क्षेत्र स्थित पंचाणगांव में भी भारी बारिश से गांव के नाले में सैलाब आ गया। सैलाब की चपेट में आने से गांव की कृषि भूमि के साथ ही सड़क मार्ग, संपर्क मार्गों को भारी नुकसान पहुंचाया। यहां मवेशियों के भी सैलाब में बह जाने से मौत की खबर आ रही है। वहीं, भारी मलबे और पानी से कुछ आवासीय घरों को भी खतरा पैदा हो गया है।

उत्तरकाशी जनपद के अलग अलग इलाकों में आए सैलाब की तस्वीरें –

 

'Pen Point 'Pen Point 'Pen Point 'Pen Point 'Pen Point

Video

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required