Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • केदारनाथ में अतिवृष्टि के बाद एक दिन में सात हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

केदारनाथ में अतिवृष्टि के बाद एक दिन में सात हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Pen, Point Dehradun: गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग से यात्रा शुरू हो गई है। यात्रा शुरू होते ही श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखने को मिल रहा है। जब से यात्रा शुरू हुई है लगातार दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है।

विश्व प्रसिद्ध श्री केदारनाथ धाम में 31 जुलाई कोअतिवृष्टि के कारण हुए नुकसान के बाद दूसरे चरण की यात्रा में पहली बार आज 7 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने पहुँचकर रौनक बढ़ाते हुए बाबा केदार के दर्शन किये।प्रभावित क्षेत्र में लोनिवि ने चट्टानी क्षेत्र में गहरे छेद कर सरियों के जाल की मदद से पुस्ते का निर्माण किया है। यहां पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं।

अतिवृष्टि के लगभग एक माह बाद पहली बार केदारनाथ में एक दिन में दर्शनार्थियों की संख्या सात हजार से ज्यादा रही है। रविवार को धाम में 7102 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए। कपाट खुलने के बाद से धाम में अभी तक 11 लाख 60 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।

सोनप्रयाग सेक्टर मजिस्ट्रेट राकेश सिंह ने बताया कि रविवार को पैदल मार्ग खुलने के बाद दिनभर में कुल 18388 यात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए। इस दौरान धाम में 7102 यात्रियों ने दर्शन किए, जबकि 4626 यात्री सोनप्रयाग लौट आए।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required