Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • उत्तराखंड की चार बेटियां महिला प्रीमियर लीग में छाई, RCB ने प्रेमा रावत को 1.20 करोड़ में खरीदा

उत्तराखंड की चार बेटियां महिला प्रीमियर लीग में छाई, RCB ने प्रेमा रावत को 1.20 करोड़ में खरीदा

Pen, Point Dehradun:  उत्तराखंड प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम उत्तराखंड के बेटों के बाद बेटियों को भी मिलने लगा है। रविवार को बंगलूरू में महिला प्रीमियर लीग के लिए हुए मिनी ऑक्शन में प्रदेश की तीन बेटियों को खरीदा गया, जबकि पूर्व टेस्ट क्रिकेटर एकता बिष्ट को रिटेन किया गया है। रॉयल चैलेंजर बंगलूरू ने बागेश्वर के सोमाटी गांव की प्रेमा रावत को बेस प्राइज 10 लाख से 12 गुना अधिक कीमत देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है। बता दें कि आईपीएल में प्रदेश के आठ खिलाड़ियों पर अलग-अलग फ्रेंचाइजी ने दांव लगाया है।

देहरादून की नंदिनी और टिहरी की राघवी के लिए यह महीना दोहरी खुशी लेकर आया। पहले तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 और एक दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए उनका चयन भारतीय टीम में हुआ और अब उन्हें वूमेन प्रीमियर लीग के लिए आरसीबी और दिल्ली कैपिटल ने अपना हिस्सा बनाया है। हालांकि, स्नेहा राणा पर किसी फ्रेंचाइजी ने रुचि नहीं दिखाई।

सीएयू सचिव महिम वर्मा ने चारों खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। बताया, अगले साल यूपीएल और धमाकेदार होगा। पुरुष के साथ महिला टीमों की संख्या में भी इजाफा होगा।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required