Search for:
  • Home/
  • उत्तराखंड/
  • विंटर डेस्टिनेशन औली में जीएमवीएन की चेयर लिफ्ट का संचालन फिर हुआ शुरु

विंटर डेस्टिनेशन औली में जीएमवीएन की चेयर लिफ्ट का संचालन फिर हुआ शुरु

Pen, Point Dehradun:विंटर डेस्टिनेशन औली से अच्छी खबर है कि शीतकालीन पर्यटन स्थली औली में जीएमवीएन की चेयर लिफ्ट का संचालन फिर हुआ शुरु हो गया है। सूबे की एकमात्र शीतकालीन पर्यटन स्थली और हिम क्रीड़ा केंद्र औली की नन्दा देवी इंटर नेशनल FIS स्कीइंग स्लोप की खूबसूरत ढलानों पर पर्यटकों और स्कीइरों के लिए जीएमवीएन औली के निर्देशन में चेयर लिफ्ट का संचालन आज से फिर शुरु हो गया है।

आगामी क्रिसमस पर्व और 31 सेलिब्रेशन को बड़ने वाले टूरिस्टों के दबाव को देखते हुए जीएमवीएन चेयर लिफ्ट प्रबंधन ने सालाना मेंटनेंस के लिए यह चेयर लिफ्ट मेंटनेंस हेतु पर्यटकों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया था।
जीएमवीएन औली के चेयर लिफ्ट प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि तकनीकी, मेंटनेंस, सर्विसिंग, शेफ्टी मानकों के चौक करने के पश्चात मंगलवार 3 दिसंबर से औली चेयर लिफ्ट का संचालन शुरु हो गया है। औली पहुंचने वाले पर्यटक अब इस रोमांचक चेयर लिफ्ट राइड का लुफ्त उठा सकते हैं।

औली जीएमवीएन स्की रिजॉर्ट के समीप से औली 8 नंबर टावर तक करीब 800 मीटर लंबी इस चेयर लिफ्ट का एक व्यक्ति का आने जाने का किराया 500 रुपया है। इस चेयर लिफ्ट में बैठ कर सफर के दौरान पर्यटक उत्तराखण्ड के सबसे ऊंचे हिम शिखर नंदा देवी पर्वत सहित अन्य दर्जनों बर्फीली चोटियों का दीदार कर सकते हैं।
दरअसल यूरोपीय शैली में बनी औली की ढलानों पर लगी 800 मीटर की ये चेयर लिफ्ट यूरोपीय देश ऑस्ट्रिया की मदद से स्थापित हैं । जिसमें चार-चार सीट के कई दर्जन केबिन बने हैं। एक बार में एक चेयर लिफ्ट में करीब 70 से 80 पर्यटक आवाजाही कर सकते हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required