उत्तराखंड में युवाओं के लिए खुशखबरी, समूह-ग के 4,855 पदों पर भर्ती का कैलेंडर जारी
राज्य के बेरोजगारों के लिए यह खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य में समूह-ग के 4,855 पदों पर भर्ती का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें कई विभागों में समूह-ग की 16 भर्तियों की प्रस्तावित परीक्षा तिथियां शामिल की गई हैं। इनमें से तमाम नई भर्तियां निकाली जानी हैं।राज्य सरकार ने एक साथ कई विभागों में रिक्त समूह ग के पदों की भर्ती प्रक्रिया आरंभ कर दी है। पुलिस आरक्षी के 2000 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा एक फरवरी 2025 से होगी शुरू होगी और इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी जून 2025 में लिखित परीक्षा में प्रतिभाग कर सकेंगे।
राज्य आंदोलनकारी आरक्षण के हिसाब से पदों का रोस्टर तय होने के बाद अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। इसमें वन दरोगा, पुलिस कांस्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड, कनिष्ठ सहायक जैसी बड़ी भर्तियां भी शामिल हैं। नए कैलेंडर के हिसाब से आयोग इस महीने से लेकर अगले साल सितंबर तक ये भर्ती परीक्षाएं कराएगा।
आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया, कि परीक्षा कैलेंडर के हिसाब से भर्तियां कराई जाएंगी। ये सभी परीक्षा तिथियां संभावित हैं। 17 विभिन्न विभागों की जो लिखित परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथि घोषित की है उसमें 4874 रिक्त पद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से उपरोक्त परीक्षाओं की अभी प्रस्तावित तिथि जारी की है।इनमें परिवर्तन भी हो सकता है।
4874 रिक्त पद भरे जाएंगे
आयोग के सचिव एसएस रावत ने बुधवार बयान जारी किया बताया कि 17 विभिन्न विभागों की जो लिखित परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथि घोषित की है उसमें 4874 रिक्त पद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से उपरोक्त परीक्षाओं की अभी प्रस्तावित तिथि जारी की है। उक्त तिथियों में आगे परिवर्तन भी किया जा सकता है।