पहाड़ों से लेकर मैदान तक भारी बारिश, कई राज्यों में बारिश ने तोड़ा रिकॉर्ड
Pen Point, Dehradun : यूपी के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार को भारी बारिश का दौर जारी रहा। आगरा में 36 घंटे से लगातार जारी बारिश के बीच एक दिन में बारिश का 85 साल का रिकॉर्ड टूट गया। यहां 24 घंटे में 151 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे पहले 1939 में एक दिन में सरर्वाधिक 286 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। हाथरस में 50 घंटे लगातार बारिश जारी है तो अलीगढ़ में 24 घंटे में करीब 258 मिमी बारिश से शहर टापू बन गया। बारिश जनित हादसों में अलग-अलग जगह करीब 32 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। प्रदेश में अभी तीन दिन और बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में शुक्रवार को भी भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन सभी जिलों में तेज हवा चलने के साथ कई दौर की भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने संवेदनशील इलाकों में सतर्कता से रहने की सलाह दी है।
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला, लालढांग के पास मलबा व पत्थर आने के कारण बाधित है। बीआरओ को मार्ग बंद होने की सूचना दी गई है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज भी बारिश का सिलसिला जारी है। अभी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है।
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर में गुरुवार सुबह ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। कल्पा, निचार और पूह खंड के अधिकांश ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई। जिले में सुबह अचानक भारत-तिब्बत सीमा के समीप नकदम, नित्थल, थाच, खानादुमति, रानीकंडा, किन्नौर कैलाश, नाको के रियोपुरगिल, सांगला कंडा, रक्षम के शोशला पीक, बटसेरी की सीगन पहाड़ियों, भावावैली की ऊंची चोटियों में सुबह से ही बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया।
अलीगढ़ में नगर निगम की तैयारी न होने के कारण हजारों रेल यात्रियों को भी परेशान होना पड़ा। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के निकट सुरेंद्र नगर गुरुद्वारा रोड के सामने पानी के तेज बहाव के चलते रेलवे की 15 मीटर लंबी चहारदीवारी भरभरा कर गिर पड़ी। इससे पानी दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। जिससे सिग्नल फेल हो गए और करीब ढ़ाई घंटे तक रेलवे ट्रैक प्रभावित रहा।
दिल्ली की ओर दौड़ रही वंदे भारत एक्सप्रेस जब ग्वालियर की ओर बढ़ रही थी तो कोटरा-डबरा के बीच रेल ट्रैक की मिट्टी और गिट्टी दोनों पानी में बह गई। गनीमत रही कि झांसी की ओर आ रहे रेलकर्मी ने हवा में झूलती पटरी देखते ही कंट्रोल रूम को सूचित कर ट्रेन को रुकवाया। इसके बाद तीसरी लाइन से ट्रेनों का संचालन किया गया।
आगरा में बारिश से ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी, एत्माउद्दौला, रामबाग, सिकंदरा सहित एक दर्जन से अधिक स्मारकों में नुकसान हुआ है। ताज के मुख्य गुंबद से पानी रिसने से पर्यटक परेशान हो गए। एत्माद्दौला में दक्षिणी दीवार ढह गई। बेबी ताज के नाम से मशहूर एत्माउद्दौला स्मारक में दक्षिणी दीवार बारिश से ध्वस्त हो गई। उधर, रामबाग में दीवार गिर पड़ी।
अधिकतर हिस्सों में शुक्रवार को भी बारिश जारी रह सकती है। आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, एटा, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, औरैया, कन्नौज जालौन, अलीगढ़ हाथरस और बहराइच, सीतापुर में शुक्रवार को कक्षा 12 तक के स्कूल बंद कर दिए गए।
गुरुवार को भी दिनभर रुक-रुककर बारिश होने का सिलसिला शुक्रवार सुबह भी जारी रहा। इससे मौसम खुशनुमा हो गया है। हवाओं ने ठंड का अहसास कराया। सुहावने मौसम का लोगों ने भी जमकर लुत्फ उठाया। पर्यटन स्थलों पर लोग मस्ती करते नजर आए। दिल्ली-एनसीआर में अब भी रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बादल छाए रहेंगे। साथ ही, तेज सतही हवाओं के साथ 25 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से हवा चलने का अनुमान है।