कोटद्वार की यूट्यूबर स्वाति नेगी को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, पुलिस को लगाई फटकार !
PEN POINT, NAINITAL : नैनीताल में बनाई गई एक वीडियो में भगवा झंडे पर सवाल उठाने से नाराज हिंदू संगठनों ने मामला दर्ज कराया था। इस मामले में कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल निवासी युवा यूट्यूबर स्वाति नेगी को राहत देते हुए कोर्ट ने किसी भी तरह की जांच पर रोक लगाई है।
जस्टिस रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ ने उत्तराखंड पुलिस को इस मामले में कड़ी फटकार लगाई लगाई है, साथ ही एकलपीठ ने पुलिस से पूछा है कि किस आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 A और 295 A लगाई हैं। मंगलवार को हुई सुनवाई में कोर्ट ने पुलिस को अपना जवाब दाखिल करने को कहा है, मामले की अगली सुनवाई 12 मई को होगी।