पाकिस्तान में मारा गया इंडिया का मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ
Pen Point : साल 2016 में पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले का प्रमुख मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में हत्या हो गई। सूत्रों के मुताबिक सियालकोट में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उसकी हत्या को अंजाम दिया। शाहिद लतीफ एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था। सीमा पार से आतंकियों को भारत में घुसपैठ के मामले में उसकी बड़ी भूमिका रहती थी।
पाकिस्तानी मीडिया से आ रही खबरों के मुताबिक शाहिद की हत्या सियालकोट के बाहरी इलाके में हुई। जहां एक मस्जिद के पास दो मोटरसाइकिल सवार आए और शाहिद को गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और हमलावरों की तलाश जारी है।
गौरतलब है कि शाहिद लतीफ जैश ए मुहम्मद से जुड़ा था और जैश के आतंकियों को भारत में भेजता था। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरांवाला के रहने वाले राशिद लतीफ पर यूपीए सरकार के दौरान केस दर्ज हुआ था। तब वह जैश एक मोहम्मद के सियालकोट सेक्टर का कमांडर था। भारत में आतंकितयों की लांचिंग और उनकी निगरानी के साथ ही आतंकी हमले कराने की योजनाओं में वह सक्रिय था।
शाहिद लतीफ को भारत में 1994 में गिरफ्तार किया गया था। वह सोलह साल तक भारत की विभिन्न जेलों में रहा। उसके बाद 2010 में उसे बाघा बॉर्डर के जरिए सीमा पार छोड़ दिया गया। 2016 में जैश के आंतकियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला किया था। जिसमें सात जवान शहीद हो गए थे। इसमें शाहिदलतीफ की प्रमुख भूमिका थी। एनआईए की लिस्ट में वह मोस्ट वांटेड आंतकी था।