Search for:
  • Home/
  • राजनीति/
  • केजरीवाल का बड़ा दावा, ’आतिशी को गिरफ्तार करने का प्लान

केजरीवाल का बड़ा दावा, ’आतिशी को गिरफ्तार करने का प्लान

Pen, Point Dehradun: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (25 दिसंबर) को बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान दिल्ली सरकार की योजनाओं को रोकने का आरोप लगाया. साथ ही दावा किया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री आतिशी को फर्जी केस में गिरफ्तार किया जा सकता है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस दौरान आतिशी भी मौजूद रहीं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ’’बीजेपी के पास न कोई नैरेटिव है. 10 साल में उन्होंने कुछ नहीं किया. वो ये नहीं बता पा रहे हैं कि अगर उन्हें वोट दिया जाए तो वो क्या करेंगे? बस केजरीवाल ये, केजरीवाल वो करते रहते हैं. गालियां दे रहे हैं. उनके पास सीएम चेहरा नहीं है, एजेंडा नहीं है. उम्मीदवार नहीं है. आप पॉजेटिव कैंपेन कर रही है, हम स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, बस यात्रा, तीर्थ यात्रा के बारे में बता रहे हैं, इसलिए हम कह रहे हैं हमें वोट दो.’’

उन्होंने कहा, ’’हमने दो योजनाओं की घोषणा की है. महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना की घोषणा की है कि चुनाव जीतकर आये तो इन्हें लागू करेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ हाल ही मे म्क्,ब्ठप् और प्ज् की मीटिंग हुई है और जल्द हमारे सभी नेताओं पर रेड होगी . हमें ये भी जानकारी मिल रही है कि परिवहन विभाग में एक फर्जी केस आतिशी के खिलाफ तैयार किया जा रहा है. उन्हें गिरफ्तार किया जाए. हमें चुनाव में रोकने की कोशिश की जा रही है.’’

वहीं आतिशी ने कहा, ’’हमें पुख्ता खबर मिली है कि ट्रांसपोर्ट विभाग से जुड़े किसी मामले में मेरे ऊपर फर्जी केस की तैयारी है. हमने ईमानदारी से काम किया है. सच्चाई सामने आएगी. मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. चाहे कोई भी फर्जी केस हो सच्चाई की जीत होगी.’’ उन्होंने कहा, ’’बीजेपी वालों से कहना चाहती हूं कि दिल्ली की जनता सब देख रही है. बीजेपी को जनता जवाब देगी.’’

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required