मसूरी का कंपनी गार्डन 182 सालों बाद हुआ ‘अटल गार्डन
Pen, Point Dehradun: पहाड़ों की रानी मसूरी का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कंपनी गार्डन अब अटल उद्यान के नाम से जाना जाएगा। बृहस्पतिवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नए नाम का उद्घाटन किया। अंग्रेजों का दिए नाम कंपनी गार्डन को 182 साल बाद बदल दिया गया है।
मसूरी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ओर गणेश जोशी का स्वागत किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ओर गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी को अटल गार्डन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को समर्पित है उन्होंने कहा कि जल्द अटल बिहारी वाजपेयी की विशाल मूर्ति भी अटल गार्डन में स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा उत्तराखंड का निर्माण किया गया था और आज उनके सपनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का लगातार विकास किया जा रहा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विभिन्न योजनाओं के तहत उत्तराखंड का विकास हो रहा है और नए पर्यटन स्थल विकसित किया जा रहे हैं।
शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में जल्द नगर निकाय चुनाव होंगे उन्होंने कहा कि आरक्षण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द निर्वाचन आयोग चुनाव की तिथि तय करेगा । सरकार नगर निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है।
कहा कि केदारनाथ की सीट भारतीय जनता पार्टी जीत रही है और जिस तरीके से बेवजह के आरोप कांग्रेस लगा रही हैं उसे साफ है कि कांग्रेस केदारनाथ की सीट हार चुकी है उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ के विकास के लिए बहुत कुछ किया है और वहां की जनता जानती है कि केदारनाथ का विकास मात्र भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा प्रदेश की सरकार और भाजपा को लेकर बहुत दुष प्रचार किया है परंतु उससे कुछ होने वाला नहीं है।