Good News : औली में होंगे नेशनल विंटर गेम्स
Pen Point, Dehradun : भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से अगले वर्ष 2025 जनवरी माह में होने वाली नेशनल विंटर गेम्स की मेजबानी एक बार फिर से उत्तराखंड की एकमात्र शीतकालीन खेलों की डेस्टिनेशन और हिम क्रीडा स्थली औली को सौंपी है। अब विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीडा स्थली औली की अंत राष्ट्रीय नन्दा देवी थ्प्ै स्कीइंग स्लोप पर राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन 29 जनवरी से दो फरवरी तक किया जाएगा।
विंटर डेस्टिनेशन औली को राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी मिलने की खबर से जहां ज्योतिर्मठ छेत्र वासियों में खुशी की लहर है वहीं,स्थानीय स्कीइंग एथलीटों सहित युवा साहसिक पर्यटन कारोबारियों, होटल होम स्टे संचालकों और औली/ज्योतिर्मठ में विंटर सीजन से जुड़े सभी छोटे बड़े कारोबारियों को नेशनल विंटर गेम्स को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है, और उत्सुक होना भी लाजमी है राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी मिलने से पूरे क्षेत्र में पर्यटन कारोबार भी बड़ेगा और स्थानीय स्कियरो को नेशनल लेबल पर अपनी गृह नगर के स्लोप पर प्रतिभाग करने का सुनहरा मौका भी मिलेगा, साथ ही फरवरी 2025 में चीन में होने जा रहे एशियन विंटर गेम्स से पहले चीन जाने वाले भारतीय स्कीइंग टीम को यहां वॉर्म अप के साथ इंटरनेशनल लेवल की स्पर्धा में प्रतिभाग करने का दबाब भी कम हो सकेगा,एस और अच्छी तैयारी करने का भी फायदा मिलेगा, बता दें की नेशनल विंटर गेम्स के तहत जहां औली में स्नो स्कीइंग की अल्पाइन सलालम, जाइंट सलालम, स्नो बोर्ड और नॉर्डिक, स्की माउंटेनिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
बर्फबारी की रहेगी दरकार
यदि औली में मौसम ने साथ दिया तो इस नन्दा देवी इंटरनेशनल स्की स्लोप में देश के जाने माने स्कियर औली की खूबसूरत बर्फीली दक्षिण मुखी ढलानों पर रेस और तकनीकी दक्षता के साथ रफ्तार का रोमांच दिखाएंगे। भारतीय ओलंपिक संघ ने जनवरी माह में होने वाले राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी उत्तराखंड को देने की मंजूरी दे दी है।
पहले की दौर की बैठक में बनी रूपरेखा
नेशनल विंटर गेम्स के आयोजन को लेकर जहां राजधानी देहरादून में पर्यटन विभाग विंटर गेम्स एसोसिएशन, और भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की पहले दौर की बैठक भी हो चुकी है, जिसमे विंटर डेस्टिनेशन औली में शीतकालीन राष्ट्रीय खेलों को लेकर गहन चर्चा हुई है। विंटर गेम्स एसोसिएशन के सचिव अजय भट्ट ने बताया कि पर्यटन विभाग और विंटर गेम्स एसोसिएशन के सहयोग से हिम क्रीडा स्थली औली की मेजबानी में आगामी जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह में राष्ट्रीय शीतकालीन प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 29 जनवरी से दो फरवरी तक औली में सीनियर नेशनल विंटर गेम्स होंगे।